October 6, 2024
National

इंतजार बढ़ा, बद्रीनाथ हाईवे बंद, नंदप्रयाग पर भारी तदाद में जमा हुआ पत्थर और मलबा

चमोली, 28 अगस्त । पहाड़ों पर हो रहे भूस्खलन की वजह से बद्रीनाथ हाईवे पर बार-बार यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। नंदप्रयाग के पास मलबा और पत्थर आने से मार्ग को आवाजाही के लिए रोकना पड़ा है। मंगलवार को कुछ घंटे के लिए इस मार्ग को खोला गया। लेकिन, पत्थर और मलबा गिरने से यातायात आवाजाही को रोक दिया गया है।

मार्ग बंद होने से तीर्थ यात्री से लेकर स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, प्रशासन के द्वारा यातायात आवाजाही के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रूट डायवर्ट होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह बाधित होने से चार धाम की यात्रा में आए श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यहां नंदप्रयाग से सैकोट और कोठियालसैंण की ओर रूट डायवर्ट किया गया है। हालांकि, इस रास्ते पर लग रहे जाम के चलते यात्रियों को वाहन निकालने में काफी परेशानी हो रही है। एक से दो किलोमीटर का रास्ता पार करने में लोगों को कई-कई घंटे लग रहे हैं।

पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय ने बुधवार सुबह इस संबंध में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के बाद उन्होंने बताया है कि बारिश और मलबा आने से 83 सड़कें खराब हुई थीं। जिसमें अधिकतर आज से खोल दी जाएंगी, जहां सड़कें ठीक नहीं वहां रूट डायवर्ट किया गया है। नंदप्रयाग के पास काफी दिनों से मलबा और पत्थर सड़क पर आ रहा है।

लगातार वहां पर कार्य किया जा रहा है। लेकिन, कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है। हमने तब तक के लिए यातायात आवाजाही के लिए रूट को डायवर्ट कर दिया है। पिछले साल 200 से अधिक लैंडस्लाइड जोन चिन्हित किए गए थे। जिनमें 100 से अधिक पर इस साल बरसात से पहले काम शुरू कर दिया गया था। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द जो लैंडस्लाइड जोन हैं, उन्हें चिन्हित करें और अगले साल ऐसी स्थिति ना बने उसके लिए योजना तैयार करें।

Leave feedback about this

  • Service