November 24, 2024
Punjab

तरनतारन: 1 से 15 सितंबर तक सभी स्कूलों में मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

जिला तरनतारन के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। 

मीडिया से बातचीत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी एवं एलिमेंट्री शिक्षा तरनतारन राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं समुदाय की भागीदारी को यकीनी बनाने के लिए मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य स्कूलों में लंबे समय तक सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखना है।

स्वच्छता पखवाड़ा 2024 मनाने के लिए भारत सरकार ने कार्ययोजना तैयार की है जिसके अनुसार दिनांक 1.9.2024 से 15.9.2024 तक आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में 01 सितम्बर को स्वच्छता शपथ दिवस, 02-03 सितम्बर को स्वच्छता जागरूकता दिवस तथा 04-05 सितम्बर को स्वच्छता जागरूकता दिवस, सामुदायिक आउटरीच दिवस, 06 सितम्बर को ग्रीन स्कूल अभियान, 07-08 सितम्बर को स्वच्छता भागीदारी दिवस, 09-10 सितम्बर को हाथ धुलाई दिवस, 11 सितम्बर को व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, 12 सितम्बर को विद्यालय प्रदर्शनी दिवस, 13-14 सितम्बर को स्वच्छता कार्य योजना दिवस तथा 15 सितम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय 1 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाना सुनिश्चित करें तथा स्वच्छता पखवाड़ा में विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों आदि को शामिल करना सुनिश्चित करें।

डिप्टी डीईओ एलिमेंट्री सुरिंदर कुमार ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े में भाग लेने वाले स्कूलों और विद्यार्थियों के संबंध में प्रतिदिन कुछ गतिविधियां गतिविधिवार की जाएं तथा इस संबंध में फोटो और वीडियो कार्यालय पत्र में दिए गए गूगल फार्म और लिंक पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। 

Leave feedback about this

  • Service