November 24, 2024
National

महाराष्ट्र में एक पोस्टर ने बढ़ाया सियासी पारा, लिखा ‘भाजपा पॉकेट मार’

मुंबई, 12 सितंबर । महाराष्ट्र में एक पोस्टर ने सियासी तपिश बढ़ा दी है। दिवारों पर ऐसा पोस्टर चस्पा किया गया है, जो महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार पर प्रहार करता है। निशाने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं। मराठी में लिखा है ‘तूम्ही उपाशी भाजप तूपाशी’। मतलब आप भूखे हैं और इसमें भाजपा आपकी मदद कर रही है।

इसमें बीजेपी को महाराष्ट्र की जनता का ‘पॉकेट मार’ बताया गया है। पोस्टर में दिखाया गया है कि बीजेपी लगातार सत्ता का दुरुपयोग कर जनता की गाढ़ी कमाई को हथिया रही है।

पोस्टर में देवेंद्र फडणवीस को जनता की जेब से पैसे लेते हुए दिखाया गया है। उन्हें इस पोस्टर में ऐसे रेखांकित किया गया है कि जैसे उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। तय है कि आरोप प्रत्यारोप का दौर चालू हो जाएगा।

पोस्टर के जरिए जताया गया है कि सूबे में बढ़ती महंगाई के लिए देवेंद्र फडणवीस जिम्मेदार हैं।

यह पोस्टर महाराष्ट्र के कई शहरों में लगाए गए हैं। इस पर जिसकी भी नजर जा रही है, उसके जेहन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर इसे किसने और क्यों लगाया? लेकिन, अभी तक इसका कोई जवाब सामने नहीं आया है।

राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि इस मुद्दे का विधानसभा चुनाव में व्यापक असर देखने को मिल सकता है।

बता दें कि 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होंगे। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि झारखंड के साथ ही महाराष्ट्र के चुनाव भी सम्पन्न कराए जा सकते हैं।

Leave feedback about this

  • Service