November 27, 2024
National

पश्चिम बंगाल पीड़िता को जल्द न्याय मिलना चाहिए : आलोक शर्मा

नई दिल्ली, 13 सितंबर । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद बढ़ते विरोध की वजह से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस्तीफे की पेशकश की थी। उनकी इस पेशकश पर बयान देते हुए कांग्रेस सचिव आलोक शर्मा ने कहा, “ममता बनर्जी ने किस वजह से यह बात कही है, यह वो ही बता सकती हैं।”

उन्होंने कहा, “जिस तरह से बंगाल में घटनाक्रम हुआ है उसकी जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई एक महीने से वहां पर जांच कर रही है कि क्या-क्या कार्रवाई हुई है? सीबीआई जल्द से जल्द फास्ट एक्शन ले ताकि पीड़िता (जो इस दुनिया में नहीं है) को न्याय मिले और दरिंदों को सख्त से सख्त सजा मिले, उन्हें फांसी मिले।”

उन्होंने आप के हरियाणा में चुनाव लड़ने पर टिप्पणी करते हुए कहा, “देश में लोकतंत्र है। लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने और प्रचार करने का हक है। कोई भी आए, चाहे मायावती आएं, केजरीवाल आएं, चाहे कोई आए हरियाणा की जनता ने एक नैरेटिव तय कर दिया है, इस बार बीजेपी का जाना तय है और कांग्रेस की सरकार का आना तय है।”

उन्होंने हरियाणा कांग्रेस पार्टी में टिकटों के बंटवारे को लेकर बताया कि प्रदेश में कोई नेता या कार्यकर्ता पार्टी से नाराज नहीं है। कौन नाराज है आप बताइए? थोड़ा बहुत होता रहता है। टिकट हर किसी को नहीं मिलता है। बाकी कोई नाराज नहीं है। सब चुनाव प्रचार में लग गए हैं।

बता दें कि कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में लगातार जारी विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को इस्तीफा देने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी का लालच नहीं है। वह लोगों के लिए इस्तीफा देने को तैयार हैं। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने उस समय कहा था कि पश्चिम बंगाल में नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत है।

Leave feedback about this

  • Service