January 20, 2025
National

जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर लड़ रहा हूं चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी इफ्तिखार अहमद

I am fighting elections by rising above the politics of caste and religion: Congress candidate Iftikhar Ahmed

राजौरी, 15 सितंबर । जम्मू-कश्मीर के राजौरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने इफ्तिखार अहमद को चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने रविवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि वो जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर चुनाव लड़ रहे हैं। इफ्तिखार अहमद जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी भी हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने राजौरी विधानसभा क्षेत्र से मुझ पर भरोसा जताया है। मैं जात-पात और मजहब से ऊपर उठकर राजनीति कर रहा हू्ं। अगर, इस सीट से जीत दर्ज करता हूं, तो राजौरी के तरक्की पर सहयोग करूंगा।

इफ्तिखार अहमद ने सभी से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि मैं एक साधारण परिवार से आता हूं। मैं राजौरी की राजनीति के मुद्दे को बदलने का काम करूंगा। जात-पात और धर्म के ट्रेडिशनल राजनीति से ऊपर उठकर राजनीति में उतरा हूं। सभी लोग अपना समर्थन दे रहे हैं।

उन्होंने भाजपा पर राजौरी में माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मैं हूं, कोई उनकी चाल में नहीं आएगा। इन्होंने प्रदेश को जख्म देने का काम किया है। अभी लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, छात्र परेशान हैं कि उनको छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। एग्जाम के पेपर लीक हो रहे हैं, महंगाई है।

दरअसल, चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यहां का राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। यहां पर फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। वहीं, भाजपा, भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। बीते शनिवार को पीएम मोदी ने डोडा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दूसरी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा था।

उन्होंने परिवारवाद और आतंकवाद पर स्थानीय पार्टियों को घेरते हुए कहा था कि “प्रदेश की जनता आतंकवाद में पिसती रही और परिवारवाद वाले मौज काटते रहे।”

Leave feedback about this

  • Service