September 23, 2024
National

दिल्ली मोबाइल डिस्पेंसरी वैन की शुरुआत पर बोले रमेश बिधूड़ी कहा- समाज सेवा करना भाजपा की प्राथमिकता

नई दिल्ली, 23 सितंबर । दिल्ली के लाल कुआं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मोबाइल वैन डिस्पेंसरी सेवा का उद्घाटन किया।

इन मोबाइल वैन डिस्पेंसरी में लोगों के इलाज के लिए जरूरी दवाइयां और कम से कम एक एमबीबीएस डॉक्टर और नर्स मौजूद रहेंगे।

इस कार्यक्रम के बाद पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, “यह 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाला सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम हर वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होता है। भारतीय जनता पार्टी प्रतिवर्ष समाज के लोगों के लिए सेवा के कार्य करती है। इसी कड़ी में आज यहां मोबाइल वैन का शुभारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन के माध्यम से चलाया जाएगा। हमारे कानून मंत्री माननीय अर्जुन राम मेघवाल रिबन काटकर इसका उद्घाटन करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि यह मोबाइल वैन विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करेगी। इसमें एमबीबीएस डॉक्टर और नर्स मौजूद होंगे, जो मुफ्त में जनता की सेवा करेंगे। वैन रोजाना अलग-अलग बस्तियों में खड़ी होगी। सोमवार को यह दोपहर के बाद प्रेम नगर में होगी, फिर कल सोनिया गांधी, बीपी सिंह कैंप में, और इंदिरा कल्याण विहार में जाएगी। इसके अलावा संजय कॉलोनी, संगम विहार के दो प्वाइंट्स पर, और अंबेडकर नगर में भी सेवा का कार्य करेगी। यह वैन गरीब लोगों को सेवा देने का काम करेगी, क्योंकि गरीब आदमी के पास समय नहीं होता है। वह मजदूरी करता है। वह मजदूरी करके अपने लोगों का भरण-पोषण करता है। अगर वह जांच कराने जाएगा तो उसकी मजदूरी छूट जाएगी। और अगर उसकी जांच नहीं होगी तो उसे स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। हमने ऐसे बहुत से लोगों को देखा है जो रात को ठीक से सोए और सुबह दुनिया से चले गए। ऐसे में लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा और स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले इसके लिए वैन की व्यवस्था की गई है।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा।

Leave feedback about this

  • Service