November 29, 2024
National

नोएडा पुलिस ने ठक-ठक गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा, 24 सितंबर । नोएडा पुलिस ने बीती देर रात चेकिंग के दौरान ठक-ठक गिरोह के जालिम गैंग के नाम से कुख्यात तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन तीन में से एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों से पूछताछ के बाद उनके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

ये गिरोह सड़कों पर जाम में फंसे गाड़ियों के ड्राइवरों को निशाना बनाता है। एक व्यक्ति गाड़ी के शीशे को खटखटा कर ड्राइवर से पीछे रोड एक्सीडेंट का बहाना बनाता है। जब ड्राइवर नीचे उतरकर देखा है तो वह उसे बातों में उलझा लेता है, तभी उसके साथी कार में रखे सामान को चोरी कर लेते हैं।

सेक्टर-58 थाने की पुलिस सेक्टर-62 के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक नहीं रोकी और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।

पुलिस ने उनका पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश एजाज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी उमरदराज और आसिम उर्फ हासिम को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 6 मोबाइल, 1 अवैध तमंचा, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस, चोरी की बाइक बरामद की।

पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई। उन्होंने अपने एक साथी खुर्रम के बारे में जानकारी दी, जिसे एस्पाम चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि वे नोएडा, दिल्ली और एनसीआर में ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। बीती रात ये लोग चोरी के सामान को ठिकाने लगाने आये थे।

ये गैंग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि जनपदों में जहां पर भी जाम लगता है, चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया है कि आरोपी असिफ उर्फ हासिम उर्फ लड्डन, एजाज, उमरदराज और खुर्रम पहले भी मेरठ से जेल जा चुके हैं।

Leave feedback about this

  • Service