October 7, 2024
National

‘आप’ सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की छापेमारी राजनीतिक कारण से नहीं : आरपी सिंह

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के जालंधर स्थित घर पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में एक तरफ आम आदमी पार्टी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमलावर है तो दूसरी तरफ भाजपा इस छापेमारी को बिल्कुल सही बता रही है।

इस मामले में भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए छापे के पीछे राजनीतिक कारण होने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, “जो भी व्यक्ति व्यापार में भ्रष्टाचार करेगा या व्यापार में घोटाला करेगा तो उसके घर छापे पड़ेंगे। यह छापे किसी राजनीतिक कारण से नहीं पड़ रहे हैं। यह छापे इसलिए पड़ रहे हैं क्योंकि उनकी जो व्यापारिक डील्स हैं, उनकी जांच ईडी कर रही है। ईडी की इस जांच में उनको सहयोग देना चाहिए। वह सहयोग करेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा। उनके सहयोग से जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”

वहीं, इस छापे के विरोध में आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड की, मेरे घर रेड की, सत्येंद्र जैन के घर रेड की। कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदी जी की एजेंसियां लगी हुई है। एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे। लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे।”

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के कंपनी और घर पर गुरुग्राम में भी ईडी की रेड हुई है। ईडी ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले मामले में जांच कर रही है, जिसके तहत गुरुग्राम के उद्योग विहार प्लॉट नंबर 312 स्थित कंपनी में रेड की गई है। ईडी को इस मामले में कई विदेशी ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली थी।

Leave feedback about this

  • Service