November 29, 2024
National

हरियाणा को नंबर 1 बनाएंगे, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनेगी सरकार : इंदुराज नरवाल

सोनीपत, 8 अक्टूबर । हरियाणा में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। सोनीपत और पानीपत विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं सीआरपीएफ भी केन्द्रों के बाहर तैनात हो चुकी है।

पानीपत की चार विधानसभा सीटों के लिए की गई तैयार पर बात करते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि यहां भारी पुलिस बल तैनात है और आसपास कार्यकर्ताओं को आने की भी अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा, “सुबह 5 बजे से ही हमारी ड्यूटी तैयार है। हमारी ओर से पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। सीआईएसएफ की एक कंपनी भी अंदर और बाहर दोनों जगह लगाई गई है। आम जनता को गेट से 100 मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए बोला गया है और पूरी सुरक्षा व्यवस्था हमने यहां की हुई है।”

इसके अलावा सोनीपत में भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी मजबूत है। यहां की बरोदा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल मतगणना सेंटर पहुंचे और कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। आज बहुत खुशी का दिन है। कांग्रेस पार्टी के पक्ष में सभी चीजें हैं और सरकार भी कांग्रेस की बनने जा रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। कुछ ही घंटे बाकी है और कांग्रेस की जीत निश्चित है।”

उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा सरकार बनाने के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भाजपा ने हरियाणा को 40 साल पीछे धकेलने का कार्य किया है। भाजपा ने किसान, पहलवान, कर्मचारी, महिला आंगनवाड़ी वर्कर्स किसी को नहीं बख्शा है। इन सब में भाजपा को लेकर रोष है। कुछ ही समय बाद नतीजे आ जाएंगे और दोबारा से हरियाणा को नंबर वन बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत में सरकार बनाने जा रही है।”

जब नरवाल से पूछा गया कि कांग्रेस का हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन होगा, तो इस पर उन्होंने कहा, हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

Leave feedback about this

  • Service