March 31, 2025
National

भीलवाड़ा महानगर के पांच हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों ने निकाला भव्य पथ संचलन

More than five thousand volunteers of Bhilwara metropolis took out a grand march.

भीलवाड़ा, 12 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भीलवाड़ा महानगर का संघ स्थापना दिवस विजयदशमी पर भव्य पथ संचलन शनिवार को विजयादशमी पर निकाला गया।

1925 में नागपुर में विजयादशमी के पावन दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। आने वाले वर्ष में संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करेगा। अतः इस वर्ष पथ संचलन को लेकर स्वयंसेवकों में और समाज में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक स्तर पर इसको लेकर तैयारी की गई।

हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों ने नई गणवेश तैयार की। भीलवाड़ा महानगर के सभी नगरों में इस संचलन के लिए अलग-अलग स्थानों पर स्वंयसेवकों ने भाग लिया। भीलवाड़ा में रहने वाले सभी जाति बिरादरियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर संचलन के स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

बता दें कि महानगर संघ चालक कैलाश चंद्र खोईवाल ने बताया, “संचलन सुबह 10:00 बजे चित्रकूट धाम से प्रारंभ होकर 10:03 बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर, 10:04 बजे गोल प्याऊ चौराहा, 10:07 सरकारी दरवाजा, 10:10 बजे डॉक्टर अंबेडकर सर्किल, 10:12 बजे सत्यनारायण मंदिर, 10:15 बजे अप्सरा कॉम्प्लेक्स, 10:17 बजे मिनट आर्य समाज मंदिर, 10:19 बजे पुराना शिक्षा विभाग, 10:21 बजे मिनट वीर सावरकर चौक, 10:24 बजे मिनट हरी सेवा धाम, 10:28 बजे रोडवेज बस स्टैंड, 10:32 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा, 10:34 बजे रामस्नेही चिकित्सालय, 10:45 बजे माली समाज का नोहरा, 10:42 बजे झलकारी बाई चौराहा (सांगानेरी गेट), 10:44 बजे शहीद चौक, 10:48 बजे बद्रीनाथ मंदिर, 10:50 बजे बड़ा मंदिर, 10:52 बजे हिंदू महासभा कार्यालय, 10:55 बजे भीमगंज थाना, 10:59 बजे सूचना केंद्र, 11:01 बजे महावीर पार्क और 11:03 मुख्य डाकघर होते हुए 11:05 बजे चित्रकूट धाम पर संपन्न हुआ।”

वहीं पथ संचलन को देखने के लिए शहरवासियो में खासा उत्साह देखा गया और संचलन का जगह-जगह जयकारों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान संचलन में शामिल आरएसएस कार्यकर्ता देशभक्ति से ओतप्रोत नारे भी लगाते हुए दिखे। मौके पर मौजूद कई लोग आरएसएस द्वारा देश के योगदान का भी जिक्र करते नजर आ रहे थे।

Leave feedback about this

  • Service