October 30, 2024
National

दिल्ली के किराड़ी की दयनीय हालात, स्वाति मालीवाल ने किया औचक निरीक्षण

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर । दिल्ली की किराड़ी विधानसभा के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। यहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं और हालातों के चलते क्षेत्रवासियों ने स्थानीय विधायक की एंट्री पर रोक लगा दी है। इसी बीच, रविवार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने किराड़ी विधानसभा का औचक दौरा किया और क्षेत्र की बदहाल स्थिति का जायजा लिया।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शीश महल कॉलोनी पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय विधायक ऋतुराज झा को फोन कर आक्रामक तेवर दिखाए।

उन्होंने कहा कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल का शीशमहल है, दूसरी ओर यह शीशमहल एंक्लेव है, जहां लोग बदहाल स्थिति का दंश झेलने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझे यहां बुलाया और मुझे यहां की दुर्दशा दिखाई। मैं बता नहीं सकती कि किस तरीके का नरकीय जीवन यह लोग जीने के लिए मजबूर हैं। पिछले दस सालों से ना तो यहां विधायक आया है, ना ही निगम पार्षद। सड़कें पूरी तरह से टूटी-फूटी पड़ी हैं और यहां सीवर भी पिछले दस साल से नहीं डाले गए हैं।

उन्होंने क्षेत्र में पानी भरने की समस्या और उच्च वोल्टेज तारों के कारण लोगों की जान जाने का मुद्दा उठाया। स्वाति मालीवाल ने कहा कि यहां पर हर जगह बदबू है, मक्खी और मच्छर हैं, जो बीमारी फैला रहे हैं। लोग पूरी तरह से त्रस्त हैं।

स्वाति मालीवाल ने विधायक ऋतुराज झा से सवाल किया कि वह पिछले दस सालों में यहां क्यों नहीं आए। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों ने बैनर लगाकर विधायक का बहिष्कार किया है। दिल्ली में दो शीश महल हैं। एक मुख्यमंत्री का आवास और दूसरा यह शीश महल एंक्लेव। मुख्यमंत्री के आवास में करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इस कॉलोनी की हालत सुधारने के लिए कुछ नहीं किया गया।

स्वाति मालीवाल ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही यहां की सड़कें और सीवर ठीक नहीं किए गए, तो लोग मुख्यमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सीएम आतिशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि हर दिन आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हैं, लेकिन यहां की असलियत को देखने का साहस नहीं करतीं। उन्होंने आगे कहा कि जनता के टैक्स के पैसों का सही इस्तेमाल होना चाहिए, जनता इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Leave feedback about this

  • Service