November 15, 2024
National

जयंत पाटिल ने साधा देवेंद्र फडणवीस पर निशाना, बोले पूरा महाराष्ट्र भाजपा के खिलाफ है

मुंबई, 9 नवंबर । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बयानबाजी का सिलसिला जोरों पर है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे के खिलाफ प्रचार अभियान के दौरान जमकर बयानबाजी कर रहे हैं।

इस बीच, एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जहां एक तरफ शरद पवार की जमकर तारीफ की। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई।

जयंत पाटिल ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा वोट जिहाद के संदर्भ में दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, “हार का मुंह देखने के बाद भाजपा ने वोट जिहाद का मुद्दा उठाया है। ये लोग (भाजपा) कह रहे हैं कि विशेष समुदाय के लोगों ने उनके पक्ष में वोट नहीं किया। लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सिर्फ विशेष समुदाय ने नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र ने भाजपा को वोट नहीं दिया।”

बता दें कि बीते दिनों देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, “इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में वोट जिहाद और फर्जी बयानबाजी काम नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में महायुति गठबंधन ही चुनकर सत्ता में आएगी।”

उन्होंने आगे कहा था, “लोकसभा चुनाव में वोट जिहाद ही असली (कारक) था। एक खास समुदाय के लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया। इसका उद्देश्य मोदी को हटाना था। यह इस बार यह काम नहीं करेगा।”

इसी पर जयंत पाटिल ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देवेंद्र फडणवीस के बयान की आलोचना की।

उन्होंने आगे शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा, “मैं पिछले कई सालों से शरद पवार के लिए काम कर रहा हूं। वो एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो लोगों के हितों का विशेष ध्यान रखते हैं। मुझे इस बात की खुशी हुई कि शरद पवार ने लोगों के बीच में मेरे बारे में अच्छी बातें कहीं। इससे मेरा हदय हर्षित हो गया।”

उन्होंने आगे कहा, “मौजूदा समय में लोगों के बीच महंगाई, बेरोजगारी सहित अनेकों समस्याएं हैं, जिनसे लोग जूझ रहे हैं, लेकिन भाजपा प्रचार में अर्थविहिन नारे गढ़कर सिर्फ वोट हासिल करने का प्रयास कर रही है, जिसे महाराष्ट्र की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकती है।”

उन्होंने कहा, “महाविकास अघाड़ी जमीन पर उतरकर काम कर रही है। हम सार्थक चुनाव प्रचार कर रहे हैं।”

Leave feedback about this

  • Service