January 20, 2025
National

महाराष्ट्र और झारखंड में जनता ‘डबल इंजन’ की सरकार चाहती है : मंगल पांडेय

People in Maharashtra and Jharkhand want ‘double engine’ government: Mangal Pandey

पटना, 21 नवंबर । बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र और झारखंड की जनता ने इस बार ‘डबल इंजन’ की सरकार के लिए वोट किया है।

मंगल पांडेय ने कहा, “मैं यकीन के साथ कहता हूं कि दोनों प्रदेशों में जनता ‘डबल इंजन’ की सरकार चाहती है। जनता प्रदेश में विकास चाहती है। महाराष्ट्र में महायुति की सरकार दोबारा लाने के लिए जनता ने वोट किया है। झारखंड में जनता ने भ्रष्टाचारी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए वोट किया है। झारखंड में ‘डबल इंजन’ की सरकार बन रही है। वहीं, जिन राज्यों में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, वहां भी परिणाम एनडीए के पक्ष में आएगा।”

उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि तीसरी बार जनता ने सेवा करने का अवसर दिया है तो तीन गुना तेजी से मेहनत करेंगे।

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर मंगल पांडेय ने कहा है कि जिस दल के वह नेता हैं जिस तरह से उन्होंने धन कमाया है, आज इसी का नतीजा है कि वह मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ सकते। अगर वह कोई बयान देते हैं तो वह हास्यास्पद ही है।

राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि भाजपा के बिहार प्रभारी “विनोद तावड़े महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट खरीदने के लिए करोड़ों रुपये नकद बांटते रंगे हाथ पकड़े गए हैं”। चुनाव आयोग द्वारा सही कार्य नहीं करने के कारण विपक्षी कार्यकर्ताओं ने स्वयं उसे भ्रष्ट आचरण करते पकड़ा। बिहार के भाजपा गरीब बिहारियों से धन लूट कर इसे देते हैं और उनका यह प्रभारी उस धन को अन्य राज्यों में वोट खरीदने, सरकारें गिराने, विधायक खरीदने एवं लोकतंत्र का क्षरण एवं चीरहरण करने में लगाता है।”

Leave feedback about this

  • Service