January 20, 2025
National

झारखंड : लातेहार में अपराधियों ने दो वाहनों को आग के हवाले किया

Jharkhand: Criminals set two vehicles on fire in Latehar.

लातेहार, 2 दिसंबर। झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया।

इस दौरान अपराधियों ने दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

दरअसल बीती रात करीब 2:00 बजे अज्ञात अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ के पास पहुंचे और वहां कोयले से लदे दो वाहनों में आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार, जब अपराधियों ने एक वाहन में आग लगाई तो दूसरे वाहन का चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन, अपराधियों ने फायरिंग कर ट्रक चालक को रोक लिया और उसके साथ बदसलूकी करते हुए चालक को वाहन से उतार कर दूसरे वाहन में भी आग लगा दी।

घटनास्थल नेशनल हाईवे के बिल्कुल किनारे है। ट्रक चालक साबिर अंसारी ने बताया कि वह तुबेद से कोयला लेकर कुसमाही साइडिंग आ रहा था। लेकिन, साइडिंग के पास चार अपराधी पहुंचे और उसके वाहन को रोक लिया। अपराधियों ने सबसे पहले उसका मोबाइल छीन लिया और गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

इससे पहले, लातेहार जिले के बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर 28 नवंबर की सुबह अज्ञात अपराधियों ने कोयला लदे ट्रकों को निशाना बनाकर जमकर फायरिंग की थी।

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। लेकिन, घटना से क्षेत्र में डर का माहौल बन गया था।

इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद ट्रक चालकों ने बताया था कि तड़के सुबह 4 बजे के लगभग मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधी साइडिंग के अंदर प्रवेश किए और ट्रकों को निशाना बनाकर गोलियां चलानी आरंभ कर दी। अपराधियों ने इस दौरान लगभग 15 से 20 फायरिंग की थी। इसके बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए थे।

Leave feedback about this

  • Service