धर्मशाला, स्मार्ट सिटी धर्मशाला में प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबाल मैदान बन रहा है। चरान स्थित इंटीग्रेटेड हाउस फॉर स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईएचएसडीपी) भवन के पास की जमीन पर मैदान का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके निर्माण पर स्मार्ट सिटी के तहत 4.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे और मार्च 2023 तक मैदान तैयार हो जाएगा। परियोजना को लेकर इसी साल मार्च में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी।
मैदान का काम पूरा कर यहां बड़े स्तर की फुटबाल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। बता दें कि पहले यह मैदान तपोवन स्थित जोरावर स्टेडियम में बनाना प्रस्तावित था, लेकिन अब स्मार्ट सिटी की ओर से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान के साथ लगती चरान खड्ड के पास वाली जमीन को समतल कर यहीं मैदान बनाया जा रहा है। खड्ड के किनारे सुरक्षा दीवार लगाने का काम भी चल रहा है।
यहां रात के समय में भी फुटबाल मैचों का आयोजन हो सकेगा। इसके लिए मैदान में आधुनिक लाइटों की व्यवस्था भी की जाएगी। धर्मशाला में फुटबाल मैदान का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उम्मीद है कि प्रदेश के खिलाड़ी यहां बेहतर प्रशिक्षण पा सकेंगे। मार्च में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई थी। मार्च 2023 तक काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद यहां फुटबाल मैचों का आयोजन हो सकेगा।
Leave feedback about this