January 16, 2025
Entertainment

‘वेलडन अब्बा’ समेत इन फिल्मों में मजेदार कॉमेडी, संडे को बनाएं यादगार

Funny comedy in these films including ‘Weldon Abba’, make Sunday memorable

मुंबई, 2 दिसंबर। कॉमेडी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जो न केवल आपको हंसने पर मजबूर कर देती हैं, बल्कि गंभीर विषयों पर अलग अंदाज में करारा कटाक्ष भी करती हैं। हर रविवार परिवार के साथ बैठकर मनोरंजन और ड्रामा से भरपूर कॉमेडी फिल्में देख सकते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सफल कॉमेडी फिल्में हैं, जिनके पोस्टर या नाम सुनकर ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ऐसी फिल्मों की लिस्ट लंबी है। इसमें ‘वेलकम’, ‘गोलमाल’, ‘खोसला का घोसला’, ‘वेलडन अब्बा’, ‘हेरा फेरी’, ‘धमाल’, ‘भूल भुलैया’, ‘स्त्री 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘ढोल’, ‘रेडी’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘नो एंट्री’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘हाउसफुल’ सीरीज समेत कई फिल्में हैं।

ये फिल्में न केवल आपको हंसाने पर मजबूर कर देंगी बल्कि यह समाज के ऐसे मुद्दे पर रोशनी डालती हैं, जिसे दर्शकों का देखना जरूरी है।

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ इसी साल दीपावली के अवसर पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत अन्य सितारे अहम रोल में हैं। ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू थे। वहीं, ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार के साथ शाइनी आहूजा और विद्या बालन लीड रोल में थे।

‘खोसला का घोसला’ साल 2006 में रिलीज हुई थी। कॉमेडी-ड्रामा का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने और कहानी को जयदीप साहनी ने लिखा है। फिल्म में अनुपम खेर के साथ बोमन ईरानी, परवीन डबास, विनय पाठक, रणवीर शौरी, तारा शर्मा और परवीन डबास लीड रोल में हैं।

‘वेल डन अब्बा’ साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में बोमन ईरानी के साथ मनीषा लांबा लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है।

इन कॉमेडी फिल्मों को आप यूट्यूब के साथ ही नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं।

Leave feedback about this

  • Service