हरियाणा सरकार ने 44 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। हरियाणा सरकार ने 1990 बैच के अधिकारी अनुराग रस्तोगी को तीन दिन के लिए मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपने के बाद राजस्व विभाग का नया वित्त आयुक्त नियुक्त किया है। वह एसीएस, वित्त का कार्यभार भी संभालते रहेंगे।
ये बहुप्रतीक्षित तबादले 17 अक्टूबर को भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण के बाद से ही लंबित थे। हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात तबादला आदेश जारी किए। 1990 बैच की एक अन्य आईएएस सुमिता मिश्रा नई गृह सचिव हैं। उन्हें एसीएस गृह, जेल, सीआईडी के पद पर तैनात किया गया है।
अपूर्व के सिंह ऊर्जा विभाग का प्रभार संभालने के अलावा नगर एवं ग्राम नियोजन तथा शहरी संपदा विभाग के नए एसीएस होंगे। परिवहन मंत्री अनिल विज के करीबी माने जाने वाले 1991 बैच के अधिकारी अशोक खेमका को परिवहन विभाग का एसीएस लगाया गया है।
एसीएस स्वास्थ्य सुधीर राजपाल को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष विभाग, एसीएस वन एवं वन्य जीव आनंद मोहन शरण को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग भी दिया गया है।
विनीत गर्ग को उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, डी. सुरेश को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव, श्यामल मिश्रा को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।
राजीव रंजन को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा श्रम विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है। विजय सिंह दहिया को मुद्रण एवं लेखन सामग्री तथा पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है। मोहम्मद शाइन को आवास एवं जन स्वास्थ्य विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है। अमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत, जनसंपर्क एवं विदेश सहयोग विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है।
उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है, जबकि सेवा विभाग की सचिव आशिमा बराड़ को हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक के अलावा आबकारी एवं कराधान विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया है।
रोहतक मंडल के मंडलायुक्त संजीव वर्मा को खेल विभाग का महानिदेशक तथा अंबाला मंडल की मंडलायुक्त गीता भारती को गृह-1 और गृह-2 का सचिव लगाया गया है।
विनय प्रताप सिंह भारतीय व्यापार मेला प्राधिकरण के प्रशासक होंगे। नूंह डीसी प्रशांत पंवार को सेवा निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
Leave feedback about this