January 18, 2025
National

उत्तर प्रदेश : धार्मिक स्थलों से एक बार फिर लाउडस्पीकर उतारने की कवायद शुरू

Uttar Pradesh: Efforts to remove loudspeakers from religious places begin once again

गाजियाबाद, 5 दिसंबर । उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में पुलिस ने अभियान चलाकर लाउडस्पीकर उतरवाने शुरू कर दिए हैं। इससे पहले भी यह अभियान चलाया जा चुका है। पहले चलाए गए अभियानों में जो भी लाउडस्पीकर पुलिस ने उतरवाए थे, उन्हें स्कूलों को सौंप दिया गया था जो प्रार्थना और अन्य गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहे हैं।

गाजियाबाद पुलिस की तरफ से बताया गया है कि हिंडन पार के इलाके में ध्वनि प्रदूषण को लेकर एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतारने की कार्रवाई की जा रही है। कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं, जहां बिना अनुमति के भी लाउडस्पीकर लगाए गए थे जिन्हें उतारा जा रहा है।

पुलिस के बयान में बताया गया है कि 5 दिसंबर को पुलिस उपायुक्त, जोन ट्रांस हिंडन द्वारा, पुलिस बल साथ जोन के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे हुए लाउडस्पीकर उतरवाने की कार्रवाई अमल में लाई गई और समस्त अधिकारीगण और कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने अभियान चलाकर जिले भर में धार्मिक स्थलों पर बिना परमिशन के लगे लाउडस्पीकर उतरवाए थे। इसके अलावा ढाई सौ से ज्यादा लाउडस्पीकरों की आवाज मानक के अनुरूप कराई गई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि जिन धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगे हैं, उनकी आवाज धार्मिक स्थल के अंदर ही रहनी चाहिए बाहर नहीं जानी चाहिए। गाजियाबाद में यह अभियान अभी कुछ दिन तक चलता रहेगा और सभी धार्मिक स्थलों में लगे ध्वनि यंत्रों को चेक कर उनको मानकों के अनुरूप बजाने की अनुमति मिलेगी।

Leave feedback about this

  • Service