January 20, 2025
National

राज्य के विकास के लिए घर लौटें बिहारी लोग : अरुण भारती

Bihari people should return home for the development of the state: Arun Bharti

मुंगेर, 6 दिसंबर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी जिला स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बैठकों का आयोजन कर रही है।

लोजपा से सांसद भी इन कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से सांसद अरुण भारती मुंगेर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तारीफ भी की।

उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार से दूर जाकर पढ़े और अब अपने क्षेत्र और राज्य के लिए कुछ करना चाहते हैं। आने वाले समय में हम चाहेंगे जो भी बिहारी छात्र बाहर पढ़ने गए थे, वहां नौकरी या फिर व्यापार कर रहे हैं, वह बिहार जरूर लौटें। यहां आकर वह यह जरूर सोचें कि हम अपने क्षेत्र में विकास के लिए कौन-कौन से कार्य कर सकते हैं। जहां तक संभव हो उसे धरातल पर उतार सकें।

उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर बिहार के रहने वाले हैं। वह अब अपना पूरा समय बिहार की प्रगति के लिए दे रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा था कि उनका पूरा फोकस अब बिहार पर है। वह बिहार को अन्य राज्यों की तरह प्रगति करते हुए देखना चाहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ऐलान भी किया है कि जनसुराज पार्टी बिहार का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।”

वहीं, ‘पीके’ नाम से मशहूर प्रशांत किशोर बिहार की एनडीए सरकार के साथ ही साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी जमकर बरस रहे हैं। प्रशांत कई बार कई मंचों से कह चुके हैं कि 9वीं फेल नेता कभी बिहार की प्रगति नहीं कर सकता है। बिहार सरकार को टारगेट करते हुए उन्होंने कहा था कि यहां पर रोजगार नहीं है। जिसकी वजह से बिहारियों को बिहार छोड़कर दूसरे राज्य में नौकरी करने के लिए पलायन करना पड़ता है।

Leave feedback about this

  • Service