January 20, 2025
National

बाबा साहब की वजह से देश में लोकतांत्रिक ढांचा मजबूत : जगदंबिका पाल

Due to Baba Saheb, democratic structure in the country is strong: Jagdambika Pal

नई दिल्ली, 6 दिसंबर । संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके अनमोल योगदान को भारत याद कर रहा है। देश के तमाम दिग्गजों ने संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद रामदास आठवले और सांसद जगदंबिका पाल ने उनको नमन किया।

भाजपा से लोकसभा सांसद एवं वक्फ (संशोधन) विधेयक जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज समतामूलक समाज की स्थापना करने में जो योगदान है। पूरे विश्व को करुणा, शांति, ममता और समानता की एक दिशा मिल रही है। वो हमारे संविधान से है, जो बाबा साहेब ने दिया है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे दक्षिण पूर्व एशिया या श्रीलंका, पाकिस्तान या बांग्लादेश हो इन सभी देशों में जिस तरह से राजनीतिक अस्थिरता और उथल-पुथल है। लेकिन भारत के इस संविधान की देन है कि किस तरीके से देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और ढांचा मजबूत है, बल्कि विश्व को भारत एक दिशा दे रहा है।”

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद रामदास आठवले ने आईएएनएस से कहा, ” उनका देश के लिए बहुत बड़ा योगदान है, जिसको भी देश में रहना है, उसे उनका दिया हुआ संविधान मानना ही होगा। जो भी संविधान को नहीं मानते हैं, उनको देश में रहने का अधिकार नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “आज का दिन हमारे लिए बहुत प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने हमें शक्ति दी। अगर वो नहीं होते तो आज देश में इतनी प्रगति नहीं होती। बाबा साहब ने जो आरक्षण दिया, उसके माध्यम से आज करोड़ों लोग अच्छी स्थिति में हैं। ऐसे में उनका सपना यानि देश को अखंड रखने की जिम्मेदारी हमारी है। उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे।”

Leave feedback about this

  • Service