January 19, 2025
National

सीएम विष्णु देव साय ने ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’ अभियान का शुभारंभ किया, बोले- ‘कुष्ठ रोग का होगा खात्मा’

CM Vishnu Dev Sai launched ‘Nikshay Niramay Chhattisgarh’ campaign, said – ‘Leprosy will be eliminated’

रायपुर, 7 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत सीएम ने तीन एम्बुलेंस को रवाना किया।

कार्यक्रम के बाद सीएम साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमने ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’ अभियान का शुभारंभ किया है। ऊर्जावान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक सुनील सोनी, खुशवंत साहब और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। यह अभियान 100 दिन चलेगा। वैसे तो स्वास्थ्य विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है। लेकिन इस अभियान से और भी तेजी आएगी। उत्साह के साथ हमारे वर्कर काम करेंगे। प्रदेश से कुष्ठ रोग और मलेरिया जैसी बीमारियों को खत्म करने का काम इस अभियान से होगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राइस मिलर्स से मुलाकात हुई है। उनकी कुछ समस्याएं थीं, उनका निदान हो गया है। आज से ही हमारे धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव शुरू करेंगे।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ को चार केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी मिलने पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से लगातार एक वर्ष में अनेकों सौगात मिल चुकी हैं। उनका आशीर्वाद हमारे छत्तीसगढ़ पर बराबर बना हुआ है। चाहे वह रोड कनेक्टिविटी हो, एयर कनेक्टिविटी हो हर क्षेत्र में उनका आशीर्वाद मिल रहा है। केंद्रीय विद्यालय मिला है तो उसके लिए भी छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की तरफ से उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।

सीएम ममता बनर्जी के बयान इंडिया गठबंधन अब पश्चिम बंगाल से चलना चाहिए, इसे लेकर सीएम ने कहा कि है उनका अंदरूनी मामला है। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सीएम ने कहा कि अभी इंतजार करिए।

Leave feedback about this

  • Service