January 1, 2025
Haryana

दिव्यांग निकाय राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करेंगे

Disabled body will organize state level matrimonial introduction conference

दिव्यांग युवक-युवतियों के विवाह कराने की पहल करते हुए जयपुर स्थित आस्था स्पेशल स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र तथा दिव्यांग उत्थान फाउंडेशन द्वारा 15 दिसम्बर को परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास केंद्र की निदेशक एडवोकेट सुमन शर्मा ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने दिव्यांग युवक-युवतियों का बायोडाटा दिव्यांग हमसफर डॉट कॉम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जिसके माध्यम से इच्छुक व्यक्ति विवाह के लिए एक-दूसरे से संपर्क कर सकते हैं।

शर्मा ने कहा कि सख्त सामाजिक ताने-बाने के कारण दिव्यांग लोगों की शादी में कई तरह की बाधाएं आती हैं। लेकिन हम परिवारों से आग्रह करते हैं कि वे बेटे या बेटी के हित में लचीला रुख रखें ताकि उनकी शादी आसानी से हो सके।

आस्था संस्था और जयपुर के दिव्यांग उत्थान फाउंडेशन ने प्रदेश में पहली बार दिव्यांग युवक-युवतियों का विवाह कराकर उनके विवाह की पहल की है। वे राज्य स्तरीय दिव्यांग वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। दिव्यांग उत्थान फाउंडेशन के सीईओ महेश रिजवानी ने बताया कि फाउंडेशन इससे पहले तीन स्थानों दिल्ली, इंदौर और राजस्थान में दिव्यांग युवक-युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित कर चुका है। रिजवानी ने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में स्वस्थ युवक-युवतियों के विवाह में कई बाधाएं आ रही हैं।

हम समाज से अनुरोध करते हैं कि वे दिव्यांगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं और उन्हें मुख्यधारा में लाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन विवाह के इच्छुक युवकों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने दिव्यांगों के अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे जाति और गोत्र की बाधाओं में न फंसें और उनके उत्थान की दिशा में काम करें।

Leave feedback about this

  • Service