January 10, 2025
National

‘लालू यादव को अब संन्यास ले लेना चाहिए’, नैन सेंकने वाले बयान को लेकर घिरे राजद सुप्रीमो

‘Lalu Yadav should retire now’, RJD supremo under attack for his shocking statement

पटना, 10 दिसंबर । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ के संबंध में दिए अपने ‘नैन सेंकने वाले’ बयान की वजह से भाजपा और जदयू के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने लालू प्रसाद यादव के बयान की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा, “समझ में नहीं आता है कि लालू प्रसाद यादव को अब तक बिहार की जनता ने कैसे झेला है। ऐसी घटिया मानसिकता वाले लोग किसी दल की अगुवाई कर रहे हैं, तो उस दल के संस्कार, उसकी संस्कृति और उसके चाल और चेहरे को लेकर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। वहीं, नीतीश कुमार ने अपना पूरा जीवन बिहार की जनता, दलितों और पिछड़ों के लिए समर्पित किया है। ऐसी स्थिति में लालू प्रसाद यादव द्वारा दिए गए बयान की महज निंदा करना ही पर्याप्त नहीं रहेगा। बिहार के लोगों को अब लालू प्रसाद यादव से राजनीति से संन्यास की मांग करनी चाहिए।”

भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी लालू प्रसाद यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ जहां नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह का बयान दिया है, वह चिंता का विषय है। पहले तो हमें लगता था कि वह महज शारीरिक रूप से बीमार हैं। लेकिन, अब वह मानसिक रूप से भी बीमार हो चुके हैं। उनको अब उपचार कराने की आवश्यकता है।”

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “लालू यादव जी, आप कांग्रेस को अपनी आंख दिखाइए। आखिर आपने नीतीश को अपनी आंख दिखाने की हिम्मत कैसे कर दी। सच्चाई यह है कि आपका शरीर ही जेल में था। लेकिन, आपकी बुद्धि चरवाहा विद्यालय में कैद हो चुकी थी।”

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने लालू प्रसाद यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा, “जिसकी जैसी मनोवृत्ति रहेगी, उसके मुख से वाणी भी वैसी ही निकलेगी। लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर बेहद ओछी टिप्पणी की है। उनकी पार्टी के लोग नैन सेंकने कहां-कहां जाते थे, बिहार की जनता यह बात भली-भांति जानती है। राजद नेताओं की एक-एक घटनाओं को याद करा दिया जाए, तो उनके एक नहीं, बल्कि अनेकों नेता नंगे हो जाएंगे, जो कि नैन ही नहीं सेंकते थे, बल्कि महिलाओं के साथ बहुत कुछ करते थे। लालू की यह टिप्पणी महिलाओं के लिए बहुत ही भद्दा मजाक है। आधा दर्जन से अधिक बेटियों के पिता लालू प्रसाद यादव को अपनी उम्र का भी ख्याल रखना चाहिए। उम्र की अवस्था को देखते हुए लालू प्रसाद यादव के इस बयान को सूबे की बेटियां कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसका फल आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को भुगतना होगा।”

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव से मंगलवार को नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा, “वह नैन सेंकने जा रहे हैं। इसके बाद वह सरकार बनाएंगे।” इसी बयान को लेकर लालू प्रसाद यादव को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Leave feedback about this

  • Service