January 11, 2025
National

इंजीनियर सुसाइड केस पर बोलीं कंगना, ‘एक गलत उदाहरण सभी औरतों को नहीं झूठला सकता’

Kangana said on engineer suicide case, ‘One wrong example cannot deceive all women’

नई दिल्ली, 11 दिसंबर । बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। मुखर अभिनेत्री और मंडी की सांसद कंगना रनौत ने कहा कि देश इस खबर से स्तब्ध और शोकाकुल है, लेकिन सिर्फ इस एक घटना के आधार पर यह निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए कि दहेज प्रताड़ना के सभी मामले झूठे होते हैं।

कंगना रनौत ने कहा, “एक युवक का वीडियो सामने आया, जो दिल दहला देने वाला है और पूरा देश वीडियो को देखकर स्तब्ध है। एक युवा पर इतना बोझ नहीं होना चाहिए। करोड़ों की उससे मांग की जा रही थी, जो उसकी सैलरी के हिसाब से बहुत ज्यादा थी।“

उन्होंने कहा, “शादी जब तक भारतीय परंपराओं से बंधी है, तब तक ठीक है। लेकिन जैसे ही शादी में फेमिनिज्म का कीड़ा या सोशलिज्म का कीड़ा लगता है तो चीजें बर्बाद हो जाती हैं। लोग यदि शादी को एक धंधा बना लेंगे तो यह बेहद गलत बन जाएगा। इंजीनियर से हमेशा करोड़ों की मांग की जाती थी।”

कंगना ने कहा कि कि ज्यादातर शोषण महिलाओं का ही होता है। हम एक गलत उदाहरण की वजह से हर महिला को गलत साबित नहीं कर सकते।

इस चर्चित सुसाइड मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और धारा 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि, मृतक के भाई विकास मोदी ने कहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई ने मराठाहल्ली थाने में शिकायत दी है कि अतुल के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई मामले चल रहे हैं। उसकी पत्नी और परिवार के सदस्यों ने इन मामलों को निपटाने के लिए पैसे की मांग की थी, जिससे तंग आकर उसके भाई ने सुसाइड कर लिया।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 3(5) (जब दो या ज्यादा लोग शामिल हों तो सामूहिक जिम्मेदारी बनती है) के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave feedback about this

  • Service