January 19, 2025
National

मध्य प्रदेश वन रक्षक परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, इंदौर में छात्रों का प्रदर्शन

Allegations of irregularities in Madhya Pradesh Forest Guard examination, students protest in Indore

इंदौर, 16 दिसंबर । मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित वन रक्षक परीक्षा के नतीजे आते ही गड़बड़ियों के आरोप लगने लगे हैं। साथ ही विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। इंदौर में तो प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षा में तय कुल 100 में से 101 नंबर तक मिलने के आरोप लगाए हैं।

राज्य के महानगर इंदौर में बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि जिन परीक्षार्थियों को पुलिस भर्ती परीक्षा में 60 फीसदी तक अंक नहीं मिले, उन्होंने इस परीक्षा की टॉपर लिस्ट में स्थान पाया है।

प्रदर्शनकारियों में शामिल गोपाल प्रजापति ने बताया कि वन रक्षक और उप निरीक्षक जेल प्रहरी परीक्षा के नतीजे आए हैं। उसमें पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी विद्यार्थी को 100 में से 101 से ज्यादा अंक मिले हैं, जो आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुआ। जिन 10 छात्रों ने टॉप किया है, उनमें दो सतना, चार ग्वालियर और चार भोपाल के हैं। इसी तरह का फर्जीवाड़ा पटवारी परीक्षा में भी हुआ था।

उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षार्थियों को राज्य की राजधानी का नाम नहीं पता और वह परीक्षा में टॉप कर जाते हैं।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि वन रक्षक परीक्षा के दौरान भारी गड़बड़ी की गई है। एक छात्र को तो 100 में से 101 अंक दिए गए हैं। जबकि, टॉप-10 में शामिल सभी छात्र पूर्व में हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा में 55 से 60 प्रतिशत अंक ही हासिल कर सके थे।

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा और मामले में जांच की मांग की। छात्रों का कहना है कि अगर इसी तरह से सभी परीक्षाओं में गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा किया जाएगा तो छात्रों के भविष्य का क्या होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार ने इस फर्जीवाड़े को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो वे लगातार धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Leave feedback about this

  • Service