December 18, 2024
National

‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024’ से प्रदेश की आर्थिक प्रगति होगी शुरू : नीतीश मिश्रा

Economic progress of the state will start with ‘Bihar Business Connect 2024’: Nitish Mishra

पटना, 18 दिसंबर ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024’ का आयोजन 19 और 20 दिसंबर को राजधानी पटना में होगा। इसको लेकर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बात की।

मंत्री नीतीश मिश्रा ने ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024’ स्वरूप को लेकर बताया क‍ि करीब एक वर्ष से देश के विभिन्न हिस्से में जाकर हम लोग इन्वेस्टर मीट कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले विभिन्न देशों के एंबेसी के साथ हमारा इंटरेक्शन हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ब्रांड बिहार को बिल्ड करने की हमारी कोशिश है। बिहार में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के नए अवसर आएंगे।

उन्होंने कहा, बिहार की जो क्षमता और ताकत रही है, वो भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में बन सकती है। जिन क्षेत्र में हमारी संभावनाएं ज्यादा हैं, आने वाले समय में उस क्षेत्र में पॉलिसी बनाकर काम करेंगे। 19 और 20 दिसंबर को उसी दिशा में हमारा कार्यक्रम है। मुझे पूरा विश्वास है कि ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024’ का बहुत बड़ा आयोजन होगा। आने वाले समय में निवेश के माध्यम से बिहार की आर्थिक प्रगति की यात्रा शुरू होगी।

उन्होंने बताया, इस वित्तीय वर्ष में लगभग 30,000 करोड़ से अधिक के नए प्रस्तावों की हम लोगों ने स्वीकृति दी है। इन्वेस्टमेंट के क्लीयरेंस का प्रोसेस रुकता नहीं है, यह सतत प्रक्रिया है। बहुत सारे लोग ऐसे आयोजन का इंतजार करते हैं। वो सरकार से संतुष्ट होने के बाद एमओयू साइन करते हैं। समिट के लिए केवल दो दिन बचे हैं और एमओयू साइन होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा । मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर निवेश होगा ।

उद्योग मंत्री ने बताया, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के हमारे पोर्टफोलियो में अप्रत्याशित रूप से बड़ी संख्‍या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। हमें पोर्टल भी बंद करना पड़ा । कार्यक्रम स्थल ज्ञान भवन में कैपेसिटी सीमित है। यहां करीब 1000-1200 सीटिंग कैपेसिटी है। ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से भी लोग जुड़ेंगे ।

Leave feedback about this

  • Service