December 18, 2024
Uttar Pradesh

प्ले स्कूल के मालिक ने लगाया टीचरों के वॉशरूम में हिडन कैमरा, गिरफ्तार

Play school owner installed hidden camera in teachers’ washroom, arrested

नोएडा, 18 दिसंबर । नोएडा पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी एक प्ले स्कूल का मालिक है और उसने अपने प्ले स्कूल में टीचरों के बाथरूम में एक हिडन कैमरा लगा रखा था। जिसकी शिकायत होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। तब से यह फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने इसे अब गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फेस 3 पर आईटी एक्ट में दर्ज एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी नवनिश सहाय, निवासी कंचनजंगा टावर कौशांबी गाजियाबाद का रहने वाला है। जिसको नोएडा के सेक्टर 70 से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने एक किराये की बिल्डिंग में एक प्ले स्कूल खोल रखा है। यह स्कूल इसने माह अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया था। उसने एक कैमरा ऑनलाइन मंगवाया था। यह एक हिडन कैमरा था। जिसमें किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग नही होती थी लेकिन ये उसकी लाइव फीड देख सकता था। उस कैमरे को इसने बल्ब के होल्डर में लगवाकर दीवार पर लगा दिया था। इसलिए उसकी जानकारी गार्ड व अन्य किसी को नहीं थी। यह कैमरा टीचर्स के इस्तेमाल होने वाले वॉशरूम में लगा था।

दरअसल एक टीचर को इस मामले में शक हुआ और उन्होंने इसकी जांच पड़ताल की। उसके बाद उसने पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उन्हें बाथरूम से वह हिडन कैमरा मिल गया। पुलिस के आने के बाद से ही यह आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था। उन्होंने इसे इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इनपुट की सहायता से गिरफ्तार किया है।

Leave feedback about this

  • Service