December 19, 2024
National

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक नल की टोंटी और पाइप लेकर पहुंचे

Congress MLA arrived in Madhya Pradesh Assembly with tap and pipe

भोपाल 19 दिसंबर । मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है। विरोध स्वरूप विधायक हाथ में नल की टोंटी और पाइप लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे।

राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है और कांग्रेस के अनोखे प्रदर्शन का सिलसिला भी जारी है। जल जीवन मिशन में गड़बड़ी होने और घर तक पानी न पहुंचने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया। विधायकों के हाथ में नल की टोटी और पाइप थे। वे जल जीवन मिशन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा रहे थे।

कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगनी का कहना है कि जगह-जगह पाइप लाइन टूटी पड़ी है। घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। ठेकेदारों को राशि का भुगतान करने के लिए सरपंचों पर दबाव डाला जा रहा है। उन्हें काम पूरा होने का प्रमाणीकरण देने को मजबूर किया जा रहा है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक और मंत्री सचिन यादव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन में घोटाला हुआ है। जल जीवन मिशन के लिए निर्धारित मापदंड पूरे नहीं किये गए है। जहां पानी की व्यवस्था हो गई है वहां अशुद्ध पानी पहुंच रहा है। हमारे मीडिया से साथियों ने समय-समय पर इस भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम किया है। सरकार सोती रही इसलिए इतनी बड़ी योजना फेल हो गई है।

केंद्र की योजना का लाभ जमीनी स्तर पर पहुंचने की बात पर विधायक यादव का आरोप है कि भाजपा की योजनाएं एवं दावे सिर्फ कागजों तक सीमित है, योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच रहा है। जल जीवन मिशन में अधिकारियों, भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने 40 फीसदी कमीशन तक भ्रष्टाचार किया है।

ज्ञात हो कि राज्य के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायक हर रोज विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक कटोरा लेकर पहुंचे थे, खाद समस्या पर उनके हाथ में खाद की बोरी थी और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक चाय की केतली और गिलास लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे थे। सत्र के चौथे दिन गुरुवार को जल जीवन मिशन में हुए घोटाले का आरोप लगाते हुए नल की टोटी और पाइप लेकर पहुंचे।

Leave feedback about this

  • Service