अयोध्या, 21 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। यहां सीएम योगी ने श्री रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद धार्मिक अनुष्ठान पंच नारायण महायज्ञ में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू अतिथि भवन में लगभग डेढ़ घंटे तक अयोध्या के विकास और मिल्कीपुर उपचुनाव के साथ ही महाकुंभ और श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर गहन विचार-विमर्श किया।
सीएम योगी ने महाकुंभ-2025 को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था का निर्देश दिया। सीएम ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
सीएम योगी मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर गंभीर हैं। इसी के मद्देनजर उन्होंने यहां सरकार के मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ मिल्कीपुर चुनाव में अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मंडल प्रभारी से लेकर अन्य पदाधिकारियों से चुनाव के संदर्भ में प्रश्न पूछे। सीएम योगी ने पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव में विजय का मंत्र भी दिया। पदाधिकारियों में उत्साह का संचार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब कुंदरकी व कटेहरी का चुनाव जीत सकते हैं तो कोई भी चुनाव जीता जा सकता है।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बूथ मैनेजमेंट व पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों को सक्रिय करने पर जोर दिया। उन्होंने पदाधिकारियों से चुनाव जीतने की बेहतर रणनीति साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। इसलिए पदाधिकारी अपने पूरे सामर्थ्य से परिश्रम करें।
मतदाता सूची पर उन्होंने विशेष रूप से फोकस करते हुए कहा कि भाजपा के मतदाताओं को चिन्हित करके चुनाव के लिए बूथ के पदाधिकारी इन वोटरों का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। इसके लिए संपर्क व संवाद की प्रक्रिया लगातार चलाते रहें। सभी मोर्चों के सम्मेलन आयोजित किए जाएं। सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी की विचारधारा के पक्ष में वातावरण का निर्माण किया जाए व कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाए।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और एकता के प्रतीक इस मेले में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ठंड में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और समय रहते उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों से अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी ली।
Leave feedback about this