December 23, 2024
Uttar Pradesh

बाबासाहेब के सपने को साकार करने के लिए काम कर रही है एनडीए सरकार : ओमप्रकाश राजभर

NDA government is working to make Baba Saheb’s dream come true: Om Prakash Rajbhar

लखनऊ, 22 दिसंबर । सुभासपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने प्रेस के सामने आकर खुद इसका खंडन किया और बताया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, “जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं, तब से वह बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के सपने को साकार करने में लगे हैं। वह गरीबों के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम कर रहे हैं। वह बाबा साहेब के सपने को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “चाहे तो आप सीएम योगी को देखें, वह भी बाबा साहेब के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। एनडीए सरकार भी बाबा साहेब की सोच पर ही काम कर रही है। हालांकि, सपा और कांग्रेस यूज एंड थ्रो टाइप के लोग हैं। जब महापुरुष के नाम का इस्तेमाल करना होता तो कर लेते हैं। इतना ही नहीं, वह किसी दल का भी इस्तेमाल कर लेते हैं और संस्था को भी नहीं छोड़ते हैं। आप खुद ही देख लीजिए आजादी की लड़ाई के दौरान कांग्रेस ने अंबेडकर का विरोध किया। आजादी के बाद उन्हें पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक को अधिकार दिलाने के लिए कांग्रेस से संघर्ष करना पड़ा। कांग्रेस नहीं मानती थी, लेकिन बाबासाहेब लड़ते रहे और यही कांग्रेस का इतिहास है।”

ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी के बयान पर कहा, “उन्होंने संविधान के दायरे में अपनी बात कही है। संविधान में भीमराव अंबेडकर ने लिखा है कि सबको अपने-अपने धर्म को मानने और पूजा पाठ करने का अधिकार है। वही बात तो सीएम योगी भी बोल रहे हैं।”

राजभर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “आजम खान को जेल भिजवाने का काम समाजवादी पार्टी ने किया है। उनकी सरकार में उनसे तमाम अवैध काम कराए गए, अगर काम लीगल कराए गए होते तो आज आजम खान जेल में नहीं होते। सपा की हमेशा कोशिश रहती है कि कोई भी लीडर उभरे तो उसको दबा के रखो।”

Leave feedback about this

  • Service