December 23, 2024
Haryana

हिसार में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 7 बच्चे दबे, 4 की मौत

7 children buried after wall of brick kiln collapses in Hisar, 4 killed

हिसार, 23 दिसंबर । हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद के पास बुढ़ाना गांव में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें ईंट भट्ठे में दीवार गिरने से 7 बच्चे दब गए। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई

इन बच्चों की उम्र 3 महीने से 9 साल के बीच बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम किया। घायलों को हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार की आधी रात को हुआ, जब मजदूर सो रहे थे। इस हादसे के कारण मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है।

दरअसल, नारनौंद के बुढ़ाना गांव में एक ईंट भट्ठे पर कई मजदूर काम करते हैं। रात को भट्ठे की चिमनी से जुड़ी दीवार गिर गई। इसमें मजदूरों के परिवार दब गए। मृतकों में 3 महीने की निशा, करीब 9 साल का सूरज, 9 साल का विवेक और 5 साल की नंदिनी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि चिमनी के पास बनी दीवार के नजदीक सभी बच्चे सो रहे थे। यह दीवार चारों ओर से घिरी हुई है और इसमें बाहर जाने का एक बड़ा गेट है। जहां बच्चे सो रहे थे, वहीं पक्की ईंटो की दीवार थी जो बच्चों पर गिर गई।

इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल 3 बच्चों को मलबों से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, मगर उनको हिसार रेफर कर दिया गया। इसी दौरान रास्ते में 3 महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया।

Leave feedback about this

  • Service