December 23, 2024
Haryana

किसी का बीएसएफ, तो किसी का सीआईएसएफ में सि‍लेक्शन, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया

Some got selection in BSF and some in CISF, those who received appointment letters thanked PM Modi.

पंचकूला, 23 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 71,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया।

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान अपनी खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अरविंद ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं। मेरी नियुक्ति आईटीबीपी में हुई है। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। प्रधानमंत्री ने अपनी बातों से हमारी हौसला अफजाई की है, इससे हम बहुत खुश हुए।

दीक्षा शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मेरी नियुक्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हुई है। मैं आज बहुत खुश हूं और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हो पाया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हैं कि हमें यह मौका मिला है।

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अंजलि ने बताया कि हम बहुत खुश हैं। मेरी नियुक्ति डाक विभाग में हुई है। मैं और मेरे परिवार वाले आज बहुत खुश हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहते हैं।

वहीं, अहमदाबाद की रहने वाली वनजारा श्रीजल ने बताया कि मेरा सिलेक्शन सीआईएसएफ में हुआ है। मैं बहुत खुश हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करती हूं। यह मुझे दो साल की कड़ी मेहतन के बाद मिला है।

हर्ष अमीन ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि मेरा सि‍लेक्‍शन स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में सर्कल बेस ऑफिसर के रूप में हुआ है। मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमें नियुक्ति पत्र दिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करने का मेरा सपना आज पूरा हुआ।

वहीं, राजकोट की जापर अंकिता ने कहा क‍ि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने पर मुझे बहुत खुशी हुई। मेरा बीएसएफ में सिलेक्शन हुआ है। तीन साल के बाद मेरा सपना पूरा हुआ। मेरा बचपन से ही फौज में जाने का सपना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आज मुझे नियुक्ति पत्र मिला।

खुशबी डाबी ने बताया कि मेरा सिलेक्शन आईटीबीपी में हुआ है। मेरा बचपन से ही सेना में भर्ती होने का सपना था। यह मेरा तीसरा प्रयास था। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि हम जैसे नौजवानों को यह मौका मिला।

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली जोशी भूमिका ने कहा क‍ि आज मैं बहुत खुश हूं। इस दिन का मुझे लंबे समय से इंतजार था। मेरा चयन बीएसएफ में हुआ है।

Leave feedback about this

  • Service