December 23, 2024
National

पूर्वोत्तर के आदिवासियों को सौगात महत्वपूर्ण कदम : सिंधिया

Gift to the tribals of North-East, important step: Scindia

भोपाल, 23 दिसंबर। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा त्रिपुरा के ब्रू आदिवासियों को दी गई करोड़ों की सौगात को केंद्रीय पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महत्वपूर्ण पहल बताया है।

मध्य प्रदेश के अपने गृह नगर ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते कहा, “ब्रू आदिवासियों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। त्रिपुरा का यह जनजातीय समाज हमारे देश का वैभव है। मैं मानता हूं कि यह जनजातीय समाज हमारे देश की पूंजी है। उत्तर पूर्वी राज्यों की इस पूंजी को राष्ट्रीय पटल पर ही नहीं बल्कि विश्व पटेल पर ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, इस लिहाज से ही यह कदम बढ़ाया गया है।”

उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने रविवार को त्रिपुरा में ब्रू आदिवासी समुदाय के सदस्यों के लिए आवास योजना और पांच हजार रुपये मासिक की सहायता देने की घोषणा के अलावा 668 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। ब्रू आदिवासियों के विकास के लिए 40 साल बाद उनका पुनर्वास इन योजना के जरिये किया जा रहा है।

सिंधिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा केंद्र सरकार पर “चुनाव आयोग की स्वतंत्रता छीनने” के संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

सिंधिया इन दिनों ग्वालियर के प्रवास पर है। वह बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में आयोजित रोजगार मेला में भी पहुंचे जहां उन्होंने 330 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

उल्लेखनीय है कि देश भर में 45 स्थानों पर अलग-अलग विभागों में चयनित हुए 71 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को की गई थी। युवाओं को गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग सहित केंद्रीय विभागों में नौकरियां मिली हैं। चयनित अभ्यर्थियों में महिलाएं भी शामिल हैं।

Leave feedback about this

  • Service