January 1, 2025
Uttar Pradesh

प्रयागराज : स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की नई ओपीडी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Prayagraj: CM Yogi inspected the new OPD of Swaroop Rani Nehru Hospital and gave instructions

महाकुंभ नगर, 24 दिसंबर । महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ क्षेत्र के बाहर भी जन सुविधाओं की जानकारी ली। इसी क्रम में सीएम योगी शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचे और यहां उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में निर्मित नई ओपीडी का निरीक्षण किया। इस ओपीडी की क्षमता अब 4,000 मरीजों की हो जाएगी। इस नई ओपीडी का निर्माण 5.5 करोड़ की लागत से किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वत्सला मिश्रा से पूछा कि अस्पताल में मरीजों के परिजनों के लिए क्या इंतजाम हैं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि अभी 100 बेड की क्षमता का एक रैन बसेरा उनके पास है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 50 बेड का एक नया रैन बसेरा भी मरीजों के तीमारदारों के लिए बनवाने के निर्देश दिए।

इसके बाद सीएम योगी ने अस्पताल के निर्माणाधीन बर्न वार्ड का भी निरीक्षण किया।

20 बेड वाले इस वार्ड को उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड 235.83 लाख की लागत से तैयार कर रहा है। इसमें पूर्व में बर्न वार्ड में बेडों की संख्या 26 थी और अब इसकी कुल क्षमता 46 हो जाएगी। यह मंडल का एकमात्र बर्न यूनिट सेंटर है। वर्तमान में बेड की संख्या बढ़ जाने के कारण बर्न के ज्‍यादा मरीजों को एक साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

सीएम योगी ने डाॅक्टरों से पूछा कि यह कब से खुल जाएगा, तो डॉक्टरों का कहना था कि मंगलवार से इसमें मरीज भर्ती हो सकते हैं।

इससे अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबेदारगंज फ्लाईओवर के निरीक्षण के बीच प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं और सुविधाओं के विस्तार का जायजा लिया।

अपने निर्धारित समय के बीच उन्होंने एयरपोर्ट में जाकर पूरी साइट का मुआयना किया और एयरपोर्ट के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट में चल रहे समस्त कार्यों पर संतोष जताया और जनवरी के प्रथम सप्ताह में सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट के माध्यम से भी प्रयागराज आएंगे। इसके लिए सीएम योगी के निर्देश पर प्रयागराज एयरपोर्ट में भी यात्री सुविधाओं को लेकर व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है।

Leave feedback about this

  • Service