December 26, 2024
Uttar Pradesh

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिवस से लागू होगा नया किराया

New fare will be applicable from the 100th birth anniversary of Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee

लखनऊ, 25 दिसंबर । भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की बुधवार को 100वीं जयंती है। इस उपलक्ष्य में योगी सरकार की तरफ से जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में योगी सरकार 25 दिसंबर से परिवहन निगम की वातानुकूलित, शताब्दी बसों की सेवाओं के किराए में 20 फीसद की कमी करेगी। यह छूट 25 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित बस सेवाओं को जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती के अवसर पर प्रदेश की जनता को कम किराए का सौगात देने जा रही है।

उन्होंने कहा कि शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से किराए में कमी की जा रही है। इससे यात्रियों को कम किराया पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। साथ ही निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी।

परिवहन मंत्री के मुताबिक यात्री किराए में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी की गई है। वातानुकूलित 3X2 जनरथ/शताब्दी बस का किराया 25 दिसंबर 2024 से 1.63 रुपए प्रति किमी. प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपए प्रति यात्री प्रति किमी. तक होगा। इसके अलावा 2X2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपए प्रति किमी. की जगह 1.60 रुपए यात्री प्रति किमी. होगा।

Leave feedback about this

  • Service