December 27, 2024
National

जौनपुर में अतुल सुभाष जैसा आत्महत्या का केस सामने आया, पुलिस जांच में जुटी

A case of suicide like Atul Subhash came to light in Jaunpur, police engaged in investigation.

जौनपुर, 26 दिसंबर । बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष जैसी एक घटना जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र से सामने आई है। मनोज कुमार सोनी ने आत्महत्या करने से पहले ही एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी मां, भाई, भतीजे और भतीजी को ठहराया है। मामला संपत्ति विवाद का है। हालांकि, वायरल वीडियो में उसने अपनी पत्नी को अपनी हिम्मत बताया।

जानकारी के अनुसार, जाफराबाद थाना क्षेत्र गांव नासही में दो दिन पहले मनोज सोनी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, उसने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें मनोज ने अपनी मां, अपने भाई पर पत्नी और बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया ,साथ ही उसने यह भी बताया कि संपत्ति के लिए उसकी मां ने उसके खिलाफ मुकदमा कर दिया है। जिससे वह काफी आहत है, अपना घर बचाने के लिए उसने पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में वह जिंदगी की जंग हार गया।

वीडियो में उसने साफ तौर से अपनी पत्नी और अपने बच्चों को इंगित करते हुए कहा है कि उसकी पत्नी अपना और बच्चों का ख्याल रखें। बच्चे भी अपनी मां का ध्यान रखें। उसने पत्नी से उसने गुजारिश की कि वह मेरी मां की तरह ना बने और बच्चों का पूरा ध्यान रखें। मृतक ने वायरल वीडियो में यह भी दर्शाया कि शायद आज उसके पिता होते तो उसे यह दिन देखना पड़ता। जबकि पिता ने अपने मरने से पहले दोनों भाइयों को बराबर का बंटवारा कर दिया था। मनोज ने अपने परिजनों से यह भी कहा कि उसके मरने के बाद उसके हिस्से की जो भी संपत्ति हो उसकी पत्नी को दे दिया जाए।

क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि 24 दिसंबर को थाना क्षेत्र जाफराबाद के एक ग्राम नासही की एक घटना सामने आई थी। जिसमें मनोज कुमार सोनी (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जाफराबाद थाना पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए मृतक मनोज कुमार का पोस्टमार्टम कराया।

उन्होंने आगे बताया कि उसी घटना का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मृतक ने मरने से पहले बनाया था। जिसमें वह मां और अन्य परिवारजनों का नाम लेते हुए संपत्ति के लिए प्रताड़ित करना व आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कर रहा है। जाफराबाद थाना पुलिस ने तत्काल इस घटना का संज्ञान लिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की ओर से लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई चलेगी। जौनपुर पुलिस यह सुनिश्चित करेगी की मृतक व उसके परिवारजनों को न्याय मिले।

Leave feedback about this

  • Service