January 6, 2025
Punjab

पंजाब : संगरूर में 120 दिनों से कम्प्यूटर टीचर्स का धरना, ‘आप’ सरकार पर वादाखिलाफी आरोप

Punjab: Computer teachers protest in Sangrur for 120 days, accusing AAP government of breaking promises

संगरूर, 29 दिसंबर । पंजाब के संगरूर में कंप्यूटर टीचर 120 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, वहीं, कंप्यूटर टीचर जॉनी सिंगला आठ द‍िनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आम आदमी पार्टी सरकार चुनाव के दौरान किए वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।

कंप्यूटर टीचर अपनी मांगों को लेकर 120 दिनों से डीसी ऑफिस के बाहर बैठे हुए हैं। कंप्यूटर टीचर जॉनी सिंगला पिछले आठ दिनों से आमरण अनशन पर हैं, उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। विरोध प्रदर्शन में महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी साथ लेकर आई हैं।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया, आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव से पहले हमसे किए वादों को बार-बार तोड़ा है। हमें हड़ताल पर बैठे 120 दिन हो गए हैं, इसके बावजूद पंजाब सरकार का कोई भी मंत्री हमें देखने तक नहीं आया। लोगों ने आरोप लगाया कि संगरूर के स्थानीय विधायक नरिंदर कौर भारज भी हमसे बात करने के लिए यहां नहीं आई हैं।

उन्होंने बताया हमारा एक साथी आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठा है और उसकी हालत खराब होती जा रही है। लेकिन पंजाब सरकार का कोई भी प्रतिनिधि हमारी सुध नहीं ले रहा है। लेकिन जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, ये हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगा, वहीं जॉनी सिंगला का आमरण अनशन भी चलता रहेगा।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की मांग छठे वेतन आयोग के तहत पूर्ण लाभ के साथ उनकी सेवाओं को तत्काल नियमित करने और शिक्षा विभाग में उनका विलय करना है।

प्रदर्शन कर रहे एक शिक्षक ने बताया कि पिछले 19 सालों से शिक्षक अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। पंजाब चुनाव से पहले सभी नेताओं ने उन्हें छठे वेतन आयोग के लाभ समेत टीचर्स के सभी अधिकार बहाल करने का आदेश दिया था, लेकिन कोई भी वादे पूरे नहीं हुए। उन्होने सरकार पर विश्वासघात का आरोप लगाया और मांग नहीं मानने पर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

Leave feedback about this

  • Service