January 10, 2025
Rajasthan

भजनलाल सरकार ने एक साल में लिए तमाम ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय : जोगाराम पटेल

Bhajanlal government decided to undertake a historic and adventurous journey in one year: Jogaram Patel

जोधपुर, 1 जनवरी। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी और भजनलाल सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाईं।

जोधपुर दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “साल 2024 आज समाप्त हो रहा है और अंग्रेजी कैलेंडर का नववर्ष 1 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस मौके पर मैं प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई देता हूं।”

उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तमाम ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए गए हैं। अगर एक साल के आधार पर पिछली सरकारों से वर्तमान सरकार के कामकाज की तुलना करेंगे तो हमने तमाम विकास के काम किए हैं।

जोगाराम पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में करीब 25 हजार करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास होगा और हम 10 हजार से अधिक बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार मेले का आयोजन करेंगे। आज तक हम 47 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं। वे युवा नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं। हमारा संकल्प पांच साल में चार लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का है।

राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर जयपुर के दादिया में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का आयोजन क‍िया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भजनलाल सरकार का एक वर्ष राजस्थान के फैलते प्रकाश का उत्सव है। बीते एक वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने में मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है। यह पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक साल की मजबूत नींव बना है। आज का उत्सव सरकार के एक साल पूरा होने तक सीमित नहीं है। यह राजस्थान के फैलते प्रकाश का भी उत्सव है, राजस्थान के विकास का भी उत्सव है।

Leave feedback about this

  • Service