January 7, 2025
National

बिहार की जनता ने साल 2025 में नीतीश को कुर्सी से हटाने का बनाया मन : मृत्युंजय तिवारी

People of Bihar have made up their mind to remove Nitish from the chair in the year 2025: Mrityunjay Tiwari

पटना, 3 जनवरी राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार की जनता ने साल 2025 में नीतीश को कुर्सी से हटाने का मन बना ल‍िया है।”आरजेडी प्रवक्ता शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक में आने के “खुला ऑफर” पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बड़े दिलवाले नेता हैं, उनके यहां सभी के लिए दरवाजे खुले रहते हैं। मीडिया बार-बार उनसे एक ही सवाल पूछ रही थी, इसलिए उन्होंने बोल दिया। लेकिन, बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि साल 2025 में इंडिया ब्लॉक गठबंधन व तेजस्वी यादव की सरकार बनानी है। वर्तमान में चल रही एनडीए व नीतीश कुमार की सरकार को हटाना है।

आरजेडी प्रवक्‍ता ने कहा, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव का संबंध बड़े-भाई छोटे भाई जैसा है। दोनों पुराने मित्र रहे हैं, इन दोनों के बीच में कोई तीसरा नहीं पड़ेगा। लालू प्रसाद कभी किसी के लिए दरवाजा बंद नहीं करते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में कहा था कि नीतीश कुमार के लिए सदा के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं। जब सत्ता में आना था तो नीतीश के लिए बंद दरवाजे खोल दिए गए। भाजपा वाली चीजें आरजेडी में नहीं है। आरजेडी बिहार को प्रगति के पथ पर ले जाने का कार्य करेगी। बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी। तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास करेगा।

बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर और पप्पू यादव को छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है। वह बस छात्रों के प्रदर्शन का प्रयोग कर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सबसे पहले छात्रों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा। उन्होंने सुनिश्चित किया क‍ि छात्रों को न्याय दिलाया जाए। छात्रों को भी पता है कि कौन उनके साथ है और कौन उनका इस्तेमाल कर रहा है।

Leave feedback about this

  • Service