January 8, 2025
Uttar Pradesh

संभल हिंसा : जियाउर्रहमान बर्क मामले में कोर्ट का जो भी आदेश होगा अनुपालन किया जाएगा- दयाशंकर सिंह

Be careful violence: Whatever order of the court in Ziaur Rahman Burke case will be followed – Dayashankar Singh

लखनऊ, 4 जनवरी । योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क मामले में आगे जो कोर्ट का आदेश होगा उसका अनुपालन किया जाएगा”। बता दें कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनकी तरफ से अदालत में एफआईआर रद्द करने से की दायर याचिका को ठुकरा दिया गया है।

इसी मामले पर बोलते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि सांसद कोर्ट गए थे जहां एफआईआर रद्द करने की मांग की गई थी। कोर्ट ने उनकी मांग खारिज कर दी है। कोर्ट द्वारा उनकी मांग खारिज होने से यह साफ होता है कि कोर्ट ने कहीं न कहीं उनको दोषी माना है। आगे जो भी कोर्ट का आदेश होगा उसका अनुपालन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि संभल हिंसा मामले में सपा सांसद को हाईकोर्ट से जोरदार झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी एफआईआर रद्द करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सपा सांसद को जांच में पुलिस को सहयोग करना होगा। इसके अलावा कोर्ट ने सांसद को थोड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

संभल हिंसा मामले में पुलिस द्वारा सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी बनाया गया था। गत वर्ष शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के लिए एएसआई की टीम गई थी। जहां पर हिंसा भड़क गई थी। इसमें पांच लोगों की मौत सहित 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

इस मामले में लगातार विपक्ष और सत्ता पक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।

हाल ही में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए लिखा था कि हक और इंसाफ की लड़ाई को रोकने के लिए किस-किस हद को पार करा जाएगा। झूठी रिपोर्ट कराने और बदनाम करने वालों को देश और दुनिया की अवाम देख रही है। 24 तरीख को संभल में जो कुछ भी नाइंसाफी हुई है यह सब जो भी हो रहा है उससे ध्यान हटाने के लिए यह किया जा रहा है। मेरी पूरी कोशिश है कि मेरी कोम के साथ जो जुल्म हुआ है उनको इंसाफ मिलना चाहिए। उनको इंसाफ नहीं मिल पाए यह इसलिये हो रहा है। मैं अपने लोगों की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा और आपके साथ खड़ा रहूंगा। वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता। यह वक्त भी गुजर जाएगा। झूठे मुकदमे का जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा। सच सबके सामने आएगा। यह मेरी पर्सनल लड़ाई नहीं है।

वहीं चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिस तरह से उसकी निर्मम हत्या हुई उनके परिवार की ओर से न्याय व्यवस्था से गुहार लगाई थी। इस मामले में कार्रवाई हुई। इसके लिए कोर्ट का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave feedback about this

  • Service