January 9, 2025
National

हम फील्ड में हैं और आप-भाजपा के पसीने छूट रहे हैं: संदीप दीक्षित

We are in the field and AAP-BJP are sweating: Sandeep Dikshit

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने बुधवार को आम आदमी पार्टी और भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान कहा, “हम फील्ड में हैं और भाजपा-आम आदमी पार्टी के पसीने छूटने लगे हैं।”

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। कांग्रेस इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को कह रहे हैं कि उनके साथ मीडिया की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के आवास को देखने चलें और बताएं कहां सोने की टॉयलेट सीट लगी है।

इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि वे कुछ भी कहें, जो व्यक्ति रोज झूठ बोलता है, उस पर कौन भरोसा करेगा। सीएजी की रिपोर्ट में क्या लिखा है। हम लोग सीएजी रिपोर्ट पर भरोसा करेंगे। आम आदमी पार्टी के सांसद से कहना चाहता हूं कि कुछ हद तक फरेब चलता है लेकिन इतना धोखा मत दो, कुछ हद तक धोखा काम करता है, लेकिन इस हद तक नहीं।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने, बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर चलने की बात कही है।

हालांकि, आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के आवास पर चलने की बात भी कही है।

बता दें कि भाजपा-कांग्रेस लगातार शीशमहल को लेकर केजरीवाल पर हमलावर रहे हैं। भाजपा ने कई वीडियो और पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से केजरीवाल पर जनता के पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। भाजपा और कांग्रेस लगातार इस बात को दोहराती रही हैं कि जिस वक्त देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था, उस वक्त केजरीवाल अपने लिए शीशमहल का निर्माण करवा रहे थे। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा और आप शीशमहल का मुद्दा प्रमुखता से उठा रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service