January 11, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ के श्रद्धालुओं का मुस्लिम पुष्प वर्षा से स्वागत करें : शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

Muslims should welcome the devotees of Mahakumbh with shower of flowers: Shahabuddin Rajavi Barelvi.

बरेली, 11 जनवरी । ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर तेवर नरम पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी मुस्लिम मोहल्ले से महाकुंभ के श्रद्धालु गुजरते हैं, उनका पुष्पवर्षा से स्वागत करें।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शुक्रवार को कहा कि वह महाकुंभ मेले में आए हुए तमाम साधु-संतों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हैं। उनकी ख्वाहिश है कि महाकुंभ का मेला अमन और शांति के साथ अच्छे अंदाज में संपन्न हो।

उन्होंने कहा कि इस्लाम रवादारी और भाईचारे का मजहब है। पैगम्बरे इस्लाम ने प्यार और मोहब्बत की शिक्षा दी है। इस कारण से वह प्रयागराज के तमाम मुसलमानों से अपील करते हैं कि जिन मुस्लिम मोहल्लों और मुस्लिम गांव से श्रद्धालु गुजरें, उन पर फूलों की बारिश कर स्वागत करें, ताकि सद्भाव और प्रेम का पैगाम जाए।

मौलाना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ में अच्छी व्यवस्था के लिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने महाकुंभ के इंतजाम को शानदार बताया है। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों के लिए इंतजाम करना मामूली बात नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने जो भी वक्फ बोर्ड को लेकर कहा है, उसका मैं समर्थन करता हूं।

उन्होंने कहा कि वक्फ से जुड़ा अफसोसजनक पहलू यह है कि वक्फ बोर्ड पर काबिज लोगों ने वक्फ की करोड़ों की संपत्तियों को भूमाफिया के साथ मिलकर खुर्द-बुर्द कर दिया। हमारे बुजुर्गों ने जमीन-जायदाद इसी कारण से वक्फ को दी थी कि गरीब, कमजोर, लाचार मुसलमानों की मदद की जाए, जनकल्याण के काम हों। यह सब न होकर वक्फ बोर्ड के लोगों ने भू माफिया से मिलकर गरीब मुसलमानों का सपना चूर कर दिया। अगर इसका इस्तेमाल गरीब बच्चों की शिक्षा और बच्चियों को आगे बढ़ाने में किया जाता तो भारत में एक भी मुस्लिम भीख मांगता नजर नहीं आता।

Leave feedback about this

  • Service