January 11, 2025
Uttar Pradesh

दिल्ली में जितना अधिकार केजरीवाल का है, उतना ही अन्य राज्यों से आए लोगों का भी है : सीएम योगी

Kejriwal has as much right in Delhi as people coming from other states: CM Yogi

महाकुंभ नगर, 11 जनवरी । आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों के फर्जी वोटर वाले बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली में जितना अधिकार अरविंद केजरीवाल का है, उतना ही अन्य राज्यों से आए हुए लोगों का भी है। लोग दिल्ली की सुविधाओं और विकास में महत्तवूर्ण योगदान देते हैं। सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रयागराज में एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दूसरे राज्य के नागरिक को दिल्ली का मतदाता बनने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दिल्ली में सरकार की भी किसी प्रकार की सेवा से जुड़ा है तो उसे मतदाता बनने का अधिकार है। इसके अलावा दिल्ली के निर्माण में लगे श्रमिक वर्ग हो या व्यवसायी हो, राजनेता हो या अन्य प्रोफेशनल, सभी का दिल्ली पर उतना ही अधिकार है, जितना अरविंद केजरीवाल का है। मतदाता बनाने का काम चुनाव आयोग के हस्तक्षेप से होता है। इसमें किसी सरकार का कोई रोल नहीं है। केजरीवाल ने संवैधानिक संस्था पर प्रश्न उठाया है।

महाकुंभ के आयोजन की जमीन पर विवाद खड़ा करने वालों को मुख्यमंत्री योगी ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जिन्हें विकास पसंद नहीं, वही लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं। कुंभ की परंपरा प्राचीन है, यह हजारों वर्षों की विरासत के साथ जुड़ी हुई है। हम किसी मत और मजहब के खिलाफ नहीं हैं। अगर कोई 1400 वर्षों के इतिहास वाले इस्लाम को हजारों वर्षों की विरासत पर थोपने का प्रयास करेगा तो यह किसी को स्वीकार नहीं होगा।

सीएम योगी ने कहा कि जिनको विकास पसंद नहीं है, ऐसे लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ये भव्य आयोजन में व्यवधान पैदा करने की मानसिकता है। जो लोग महाकुंभ के भूभाग को वक्फ की भूमि बताकर इसे लेने का दावा कर रहे हैं, वह मानसिकता किसी पवित्र उद्देश्य से नहीं हो सकती। यह किसी अच्छे आयोजन में व्यवधान पैदा करने का कुत्सित प्रयास हो सकता है, यह कुदृष्टि किसी भू-माफिया की हो सकती है। इसलिए वक्फ बोर्ड को भूमाफिया बोर्ड न बनाएं।

सीएम योगी इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनके वक्त जमीनों पर कब्जे हुए, इस विवाद के पीछे वही लोग हैं। इनके आकाओं का कहना ही है, जो प्लॉट खाली हैं, वो प्लॉट हमारे हैं। ये नारा पहले भी लगते रहे हैं। लेकिन, उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे।

सीएम योगी ने कहा कि इस बार महाकुंभ का आयोजन 10 हजार एकड़ जमीन पर हो रहा है। इसके अलावा 5,000 एकड़ में अन्य पार्किंग की जगह आरक्षित की गई है। जब देश गुलाम था, तब मुगलों और अंग्रेजों ने कुंभ के आयोजन पर अनेक रोड़े अटकाने के प्रयास किए थे, वे यहां से वसूली करते थे। लेकिन, आजादी के बाद भी कुंभ को अच्छी सुविधा नहीं मिल पाई। प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से आज यहां कुछ हो पा रहा है, यही नहीं प्रयागराज शहर भी आज नए रूप में हम सभी के सामने है।

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ होगा। आस्था और आधुनिकता के एक महासमागम के रूप में महाकुंभ देश-दुनिया के सामने सबसे बड़े आयोजन के रूप में आएगा।

Leave feedback about this

  • Service