January 15, 2025
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश : ब्रजेश पाठक ने 158 करोड़ की 11 चिकित्सा इकाइयों का किया शिलान्यास/लोकार्पण

Uttar Pradesh: Brajesh Pathak laid the foundation stone/inaugurated 11 medical units worth Rs 158 crore.

लखनऊ, 13 जनवरी । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को 158 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11 चिकित्सा इकाइयों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति एवं समृद्धि का आधार स्वास्थ्य होता है।

स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति एवं समृद्धि का आधार स्वास्थ्य होता है। हम प्रदेश के स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया। राज्य के स्वास्थ्य ढांचे में तमाम चुनौतियां थीं लेकिन हमने सभी बाधाओं को सफलतापूर्वक पार करते हुए नई उपलब्धियां प्राप्त कीं।

ब्रजेश पाठक ने शनिवार को इंदिरा नगर स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में 159 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11 चिकित्सा इकाइयों का वर्चुअल शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि हम लोग “सबल उत्तर प्रदेश, सक्षम उत्तर प्रदेश” के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। प्रदेश में पूर्व में चिकित्सा उपकेंद्रों पर सिर्फ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध थीं लेकिन अब इन केंद्रों पर हमारी सरकार ने सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान नेतृत्व में देश में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की यूनीक स्वास्थ्य पहचान (आभा) का सृजन किया जा रहा है। आभा के सृजन में देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है और अब तक 12.7 करोड़ से अधिक आभा तैयार किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

इस कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास :

– 134 करोड़ रुपये की लागत से जनपद महोबा में 200 बेड वाले चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेंटर के भवन का शिलान्यास।

– 11 करोड़ रुपये की लागत से महानिदेशक आवासों एवं अधिकारी आवासों के भवन का शिलान्यास।

– नौ करोड़ रुपये की लागत से जनपद बांदा में जनपदीय ड्रग वेयर हाउस का लोकार्पण।

– 41 लाख रुपये की लागत से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्यालय का लोकार्पण।

– 48 लाख रुपये की लागत से जनपद महोबा के पनवाड़ी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण।

– 32 लाख रुपये की लागत से जनपद महोबा के कुलपहाड़ में 20 बेड वाले वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण।

– 32 लाख रुपये की लागात से जनपद महोबा के कबरई में 20 बेड वाले वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण।

– 32 लाख रुपये की लागत से जनपद महोबा के पनवाड़ी में 20 बेड वाले वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण।

– 32 लाख रुपये की लागत से जनपद महोबा के चरखारी में 20 बेड वाले वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण।

– 32 लाख रुपये की लागत से जनपद महोबा के जैतपुर में 20 बेड वाले वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण।

– जिला संयुक्त चिकित्सालय, औरैया में ब्लड बैंक का लोकार्पण।

Leave feedback about this

  • Service