January 17, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ : आस्था के महापर्व में उमड़ा जनसैलाब, आम से लेकर खास लोग भी दिखे खुश

Mahakumbh: Crowd gathered in the great festival of faith, everyone from common people to special people also looked happy.

महाकुंभ नगर, 14 जनवरी । आस्था के महापर्व महाकुंभ की शुरुआत सोमवार को प्रयागराज में हो गई। पौष पूर्णिमा के अमृत स्नान के दिन गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए। पूरे मेला क्षेत्र में तैनात 50 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद रहे।

इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार भी मेला क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूटी से इलाके का दौरा किया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार स्कूटी पर पीछे बैठे हुए हैं। इस दौरान वह मेला क्षेत्र की सुरक्षा का जायजा लेते हैं।

महाकुंभ के मौके पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है और महाकुंभ नगर की धरती श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई है। ऐसे में तैयारियों का जायजा और समीक्षा करने के लिए भी अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

सीएम के सलाहकार का स्कूटी पर सवार होकर मेला क्षेत्र में जाना भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है। श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसी वजह से सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मेला क्षेत्र का जायजा करते दिखे।

महाकुंभ के पहले दिन अमृत स्नान पर 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसकी जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी।

उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुंभ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर सोमवार को 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुंभ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद।”

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ का आरंभ हो गया है। महाकुंभ में 30 पांटून पुल से गुजर कर संगम और गंगा, यमुना के पावन तटों पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान महाकुंभ क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं, पीएसी, जल पुलिस और घुड़सवार पुलिस भी श्रद्धालुओं की आस्था में तन-मन से सहयोग कर रही है।

समूचे महाकुंभ क्षेत्र पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कैमरों से नजर रखी जा रही है। हर स्नान घाट पर एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात है।

Leave feedback about this

  • Service