January 15, 2025
National

ऐसा लग रहा है जैसे शाहदरा की जनता आज ही वोट डालने जा रही है : जितेंद्र सिंह शंटी

It looks like the people of Shahdara are going to vote today: Jitendra Singh Shunty

दिल्ली की शाहदरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल करने से पहले पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए। जिन्होंने शंटी भैया जिंदाबाद जैसे नारे लगाकर उनकी हौसला अफजाई की।

इसके बाद वह शमशान घाट पहुंचे। वहां उन्होंने नमन किया और फिर शिवजी की मूर्ति को नमन किया। इसके बाद वह क्षेत्र की जनता से वोट मांगने के लिए निकले। इस दौरान आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी उनके साथ मौजूद रहे।

इस मौके पर जितेंद्र सिंह शंटी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज का माहौल बहुत ही उत्साहित लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे शाहदरा की जनता आज ही वोट डालने जा रही है। यह ईश्वर की कृपा है।

उन्होंने आगे कहा कि जनता जनार्दन होती है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि शंटी चुनाव नहीं लड़ रहा है। मेरी जनता चुनाव लड़ रही है। मैं अंत में यही कहना चाहूंगा कि राजनीति का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, बल्कि सेवानीति का चुनाव लड़ रहा हूं।

इस मौके पर आप नेता राघव चड्ढा ने भी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज शाहदरा विधानसभा सीट से हमारे प्रत्याशी शंटी जी अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। मैं आज उनके रोड शो में हिस्सा लेने जा रहा हूं। आज जो हुजूम निकला है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसा होना चाहिए कि जो पार्टी योजना लेकर आती है, तो दूसरी पार्टी को चाहिए कि वो उससे अच्छी योजना लेकर आए, ताकि दिल्ली की जनता के पास विकल्प रहे। लेकिन, मौजूदा समय में ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिल रहा है, मगर दिल्ली की जनता ने एक बार फिर से आम आदमी की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। वहीं, अगर जो लोग मतदाताओं को रिझाने के लिए पैसे और शॉल बांट रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। हमें पूरा विश्वास है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराएगा और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि शंटी को ना केवल शाहदरा बल्कि पूरी दिल्ली की जनता जानती है। इन्हें एंबुलेंस मैन के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यह हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं।

Leave feedback about this

  • Service