January 15, 2025
National

बिहार के श्रम मंत्री संतोष कुमार को धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 30 लाख रुपये

Threat to Bihar Labor Minister Santosh Kumar, demand of Rs 30 lakh in the name of Lawrence Bishnoi

बिहार सरकार में श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए मंत्री से 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।

बिहार सरकार में श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “मुझे एक फोन आया और उसने मुझसे पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं। इस पर मैंने उसे बताया कि मैं मंत्री संतोष कुमार सिंह बोल रहा हूं, इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने कहा कि मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं और मुझ तक 30 लाख रुपये पहुंचा दो, अगर डिमांड को पूरा नहीं किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। इसके बाद मैंने उसका फोन काट दिया।”

मंत्री ने आगे बताया, “धमकी देने वाले शख्स ने मुझे चार से पांच बार फोन किया। इसके बाद मैंने उससे कहा कि अपने आदमी को मेरे पास भेजो, 30 लाख रुपये तैयार हैं। हालांकि, उसने अपना आदमी भेजने से इनकार कर दिया और मुझे एक क्यूआर कोड भेजा। धमकी देने वाले ने मुझे दो बजे तक का समय दिया था। इस मामले में मैंने डीजीपी को अवगत करा दिया है।”

श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा, “मैं किसी लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से डरने वाला नहीं हूं। मुझे सुरक्षा मिली हुई है और डरने वाली कोई बात नहीं है। हालांकि, जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि धमकी देने वाला शख्स कौन था।”

फिलहाल बिहार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फोन करने वाले शख्स के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service