January 17, 2025
National

राजस्थान: कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, इस महीने में ये तीसरा मामला

Rajasthan: A candidate preparing for JEE in Kota committed suicide, this is the third case this month.

राजस्थान के कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतक अभ्यर्थी ओडिशा का निवासी है। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के अनुसार, ओडिशा निवासी अभिजीत गिरी (18) अप्रैल 2024 से कोटा में रह कर जेईई की तैयारी कर रहा था। पिछले 10 दिनों में कोटा में कोचिंग छात्र की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है।

एएसआई लाल सिंह तंवर ने बताया कि सूचना मिली थी कि अंबेडकर कॉलोनी स्थित जैन विला रेजीडेंसी हॉस्टल में जेईई के छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि अभिजीत गिरी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

हॉस्टल मालिक राजेंद्र जैन ने बताया कि अभिजीत अप्रैल 2024 से इसी हॉस्टल में रह रहा था। वह जेईई की तैयारी कर रहा था। 15 जनवरी को अभिजीत से किराए को लेकर बात हुई थी। उस दौरान उसने कहा था कि वह एक महीना और यहीं रहेगा। 16 जनवरी को रात 8 बजे जब मेस वाला (सोनू यादव) टिफिन देने आया तो अभिजीत ने दरवाजा नहीं खोला। इसके तुरंत बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो अभिजीत पंखे से लटका हुआ मिला।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोटा में 2025 के पहले महीने में छात्र आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 7 जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नीरज जाट (19) ने जवाहर नगर इलाके में अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। वह दो साल से कोटा में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

वहीं, 8 जनवरी को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में अभिषेक लोढ़ा (19) ने भी पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह कोटा में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था।

Leave feedback about this

  • Service