January 18, 2025
Entertainment

सैफ अली खान को स्पेशल रूम में किया गया शिफ्ट, डॉक्टर डांगे बोले- ब्लेड की वजह से हो सकता था पैरालिसिस

Saif Ali Khan was shifted to special room, Doctor Dange said – Paralysis could have happened due to the blade

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने सैफ अली खान की सेहत के बारे में जानकारी दी।

डॉ. नितिन डांगे ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह हमला हुआ था। इसके बाद उन्हें पौने तीन बजे के आसपास लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके हाथ पर दो घाव और गर्दन पर एक घाव था, जो काफी गहरे थे। इसके अलावा उनके शरीर पर चोट के और भी निशान थे। साथ ही रीढ़ की हड्डी पर भी गहरी चोट लगी हुई थी और एक ब्लेड भी वहां फंस गया था। हालांकि, इतनी चोट लगने के बाद भी सैफ अली खान चलने की हालत में थे।”

डॉ. नितिन डांगे ने आगे कहा, “उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए तुरंत ही हमने गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया और छह बजे के करीब ऑपरेशन शुरू किया। यह ऑपरेशन लगभग छह घंटे के आसपास चला, जिसमें रीढ़ की हड्डी से ब्लेड भी निकाला गया।”

उन्होंने कहा, “जाहिर सी बात है कि वो हमले के बाद थोड़ा डरे हुए थे, लेकिन ऑपरेशन के बाद अब वह जल्दी रिकवरी कर रहे हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी के पास की चोट काफी गंभीर थी, अगर ब्लेड थोड़ा सा अंदर होता तो उनको पैरालिसिस भी हो सकता था।”

डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अली खान को ऑपरेशन के बाद आज स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही उनको एक सप्ताह तक आराम करने के लिए भी कहा गया है। ताकि उनका घाव जल्द भर जाए और अगले दो-तीन दिन में उन्हें घर भेजा जा सके।

16 जनवरी को अभिनेता पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से छह वार किया था। छह घावों में से दो घाव गंभीर बताए गए। ये जख्म उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे।

वारदात तड़के सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर हुई थी। चोर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला किया। फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया।

घटना के समय करीना कपूर अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर ही मौजूद थीं।

Leave feedback about this

  • Service