January 23, 2025
Punjab

लुधियाना शहर को मिला नया मेयर, देखिए कौन बना लुधियाना का नया मेयर?

लुधियाना में आज नए पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ है, लेकिन इसके साथ ही लुधियाना के नए मेयर का चुनाव भी हो गया है और नए मेयर का चेहरा भी सामने आ गया है.

इंदरजीत कौर बनीं लुधियाना की नई मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर और डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर नियुक्त बता दें कि दूसरे दलों के पार्षदों की भागीदारी से आम आदमी पार्टी को बड़ा बहुमत मिला है. इसलिए पार्टी को विधायकों की जरूरत ही नहीं पड़ी.

आपको यह भी बता दें कि यह सीट महिला पार्षदों के लिए आरक्षित है। पहले चर्चा थी कि पार्टी निधि गुप्ता, प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, मनिंदर कौर घुम्मन और अमृत वर्षा में से किसी एक को चुन सकती है। हालांकि बाद में पार्टी ने इंदरजीत कौर के नाम पर मुहर लगा दी. जानकारी के मुताबिक मेयर के नाम पत्र दिल्ली से आया है.

Leave feedback about this

  • Service